ट्रैफिक जाम में फंसना कभी कभी हमारे अंदर छिपे कलाकार को भी बाहर निकाल देता है. लेकिन शाहरुख खान ने ट्रैफिक में फंसे होने के बावजूद परेशान हुए बिना कुछ ऐसा कर दिया कि उनके फैन्स के चेहरे खिल गए.
किंग खान ने अपनी कार में बैठे-बैठे अपने ही हिट सांग 'छैया छैया' का वीडियो डबस्मैश पर बनाया और उसे सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर कर दिया. शेयर करते समय शाहरुख ने लिखा, 'मैं जाम में फंसा हुआ हूं. काश मेरी ट्रेन यहां होती. 'छैया छैया' के प्यार के लिए यह वीडियो बनाया.'
पिछले कुछ समय से किंग खान ट्विटर पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फैन्स एन्जॉय कर सकें. मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' का यह पॉपुलर सॉन्ग सुखविंदर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. इसके बोल गुलजार ने लिखे थे. ए आर रहमान के कंपोज किए इस गाने की शूटिंग एक ट्रेन पर हुई थी, जहां शाहरुख ने मलाइका अरोड़ा खान के साथ डांस किया था. डबस्मैश के जरिए शाहरुख की वो सारी यादें ताजा हो गईं.
Stuck in Traffic wish my train was here....for the love of Chaiyya Chaiyya made this... pic.twitter.com/g51LKF6Yng
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 21, 2015
शाहरुख इसी साल दिसंबर में फिल्म 'दिलवाले' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी हिरोइन होंगी काजोल और फिल्म के डायरेक्टर हैं रोहित शेट्टी. इसके अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी इसमें
अहम भूमिका में नजर आएंगे. साल 2016 में किंग खान 2 फिल्में कर रहे हैं. अप्रैल 2016 में उनकी फिल्म 'फैन' आ रही है जो यशराज बैनर्स के तले बन रही है. उसके अलावा ईद के मौके पर आ रही राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में शाहरुख डबल रोल कर रहे हैं. अगले साल ईद के मौके पर शाहरुख की 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की 'सुलतान' से भिड़ेगी.