यशराज फिल्म्स की 'शुद्ध देसी रोमांस' को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआइएफएफ)-2013 में गाला रेड कारपेट प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया गया है.
इस ग्रैंड स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा और लेखक जयदीप साहनी समेत फिल्म के सितारे सुशांत सिंह राजपूत, परिणिती चोपड़ी और वाणी कपूर भी शामिल होंगी. गाला रेड कारपेट प्रीमियर 11 सितंबर को 2000 लोगों की क्षमता वाले कनाडा के टोरंटो स्थित रॉय थॉमसन हॉल में होगा.
वाइआरएफ में इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट अवतार पानेसर कहते हैं, 'हमें इस बात की खुशी है कि शुद्ध देसी रोमांमस को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के गाला रेड कारपेट प्रीमियर के लिए बुलाया गया है. हमारा मानना है कि यह फिल्म टोरंटो के लिए एकदम परफेक्ट है. यह देसी भारत की तस्वीर पेश करती है और समकालीन सोच को दर्शाती है. हमें इसमें कोई शुबहा नहीं है कि विदेशों में रहने वाले हमारे साथियों को यह फिल्म पसंद आएगी. हमें इस घोषणा के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.'