scorecardresearch
 

हरियाणवी जायके से भरपूर है 'गुड्डू रंगीला' का 'माता का ई-मेल'

'जॉली एलएलबी' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर की अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' का पहला गाना 'माता का ई-मेल' रिलीज हो गया है

Advertisement
X
Arshad Warsi
Arshad Warsi

'जॉली एलएलबी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर की अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' है. फिल्म का पहला गाना माता का ई-मेल रिलीज हो गया है.

Advertisement

यह फिल्म उत्तर भारत केंद्रित है और हरियाणवी पृष्ठभूमि पर बनी है. ऐसे में फिल्म में हरियाणवी का छौंक और मस्ती तो नजर आनी स्वाभाविक ही है. सुभाष इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए हरियाणा गए थे. उन्होंने इस गाने को हरियाणवी लोक गायक गजेंद्र फोगट से गाने के लिए कहा. मजेदार यह है कि माता और आधुनिक टेक्नोलॉजी का इसमें मजेदार मिक्सअप किया गया है.

सुभाष ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बहुत ही अलग किस्म का गाना है. इसकी मस्ती भरी लिरिक्स की वजह से जिसने भी इसे सुना वह हंस दिया. गुड्डू और रंगीला (अमित साध और अरशद वारसी) ऑर्केस्टरा चलाते हैं तो इस तरह का गाना होना बनता है.'

फिल्म 'गुड्डू रंगीला' 3 जुलाई को रिलीज हो रही है.

देखें 'गुड्डू रंगीला' का गाना 'माता का ई-मेल':

Advertisement

Advertisement
Advertisement