क्या आप हमेशा शाहरुख खान के घर में रहना चाहते थे? हां, तो 3 लाख रुपये महीना खर्च करने को तैयार हो जाइए. बॉलीवुड के किंग खान अपना घर किराए पर दे रहे हैं.
हम उनके आलीशान बंगले 'मन्नत' की बात नहीं कर रहे. यह बांद्रा का एक 3-बीएचके फ्लैट है. 'दीवाना' फिल्म रिलीज होने के कुछ साल बाद उन्होंने इसे खरीदा था. मुंबई में उनकी यह पहली प्रॉपर्टी थी.
शाहरुख अपने इस फ्लैट को खुद के लिए लकी मानते हैं, इसलिए इसे बेचने के बजाए उन्होंने किराए पर देने का फैसला किया है. किराया होगा, 3 लाख रुपये.
बांद्रा के सेंटर रोड पर श्री अमृत अपार्टमेंट्स हैं. इसके सातवें फ्लोर पर है यह फ्लैट. फ्लैट के साथ छत भी है, इसलिए इसकी कीमत किसी 4-बीएचके फ्लैट से भी ज्यादा है.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर में एक प्रॉपर्टी डीलर के हवाले से कहा गया है कि शाहरुख का फ्लैट किराए पर लेने वाले को करीब 15 लाख रुपये अलग से जमा कराने होंगे. हां, अगर आप यह सोच रहे हैं कि फ्लैट में रहते हुए शाहरुख की कुछ यादगार चीजें आपके हाथ लग सकती हैं तो भूल जाइए. फ्लैट अभी फर्निश्ड नहीं है. हालांकि एयर कंडीशन का पूरा इंतजाम है.
अपार्टमेंट के बाहर सोसाइटी के नाम के साथ, शाहरुख की नेमप्लेट भी लगी है.