शाहिद कपूर जब भी सामने आते हैं तो अपनी मुस्कुराहट से फैंस का दिल खुश कर देते हैं, लेकिन पिछले शूटिंग के दौरान वह अपना चेहरा छिपाते देते गए. शाहिद इन दिनों 'शानदार' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह वेडिंग प्लानर का रोल कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक शाहिद चेहरा इसलिए छिपाते देखते, फिल्म के लिए उनका लुक चेंज कराया गया है, जिसे वह रिवील नहीं करना चाहते हैं.
यही कारण रहा कि शाहिद ने कार में बैठते वक्त भी चेहरा ढंका हुआ था. बॉलीवुड में आजकल नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसमें स्टार्स अपने न्यू लुक का सीक्रेट बनाए रखते हैं. रणवीर सिंह भी कुछ ऐसा ही करते देखे गए. लगता शाहिद भी उन्हीं को फॉलो कर रहे हैं.