कंपनी में चंदू नागरे और शूटआउट एट लोखंडवाला में माया डोलास जैसे गैंगस्टर्स के जानदार रोल के बाद लंबे समय तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल न कर पाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय जयंता भाई की लव स्टोरी में एक बार फिर से गैंगस्टर के रोल में होंगे.
हालांकि उनका यह रोल पहले से अलग है. विवेक बताते हैं, 'जयंता सही जगह पर गलत भाई है. वह खुद को एक सीरियस भाई मानता है और सोचता है जो वह करता है ठीक ही होता है. उसे मौज-मस्ती पसंद है और उसका नेचर भी बहुत बढ़िया है. वह एकदम सीधा है और इसी से उसकी दिक्कतें शुरू भी होती हैं. वह हकीकत के काफी करीब है और हम आपके बीच में से लगता है.'
फिल्म की कहानी लिखने वाले किरण कोट्रियल कहते हैं कि यह कंपनी के चंदू और साथिया के आदित्य का मिश्रण है. किरण के मुताबिक, 'जिस तरह जयंता बोलता है ऐसा टच कोई मुंबई में पैदा और बड़ा हुआ शख्स ही दे सकता था. हमने विवेक के चंदू और आदित्य दोनों ही किरदारों को देख रहा था. बस जयंता उन दोनों का कॉम्बिनेशन है.'
नेहा शर्मा और विवेक ओबेरॉय की यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है. विवेक के लिय यह फिल्म अग्निपरीक्षा से कम नहीं है.