scorecardresearch
 

'मिनिस्ट्री ऑफ लेबर' में काम करना पड़ा था अमरीश पुरी को लेकिन क्यों, जानें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी विलेन का नाम लिया जाता है तो 2 नाम जरूर आते हैं, गब्बर सिंह और मोगैम्बो. आज उसी मोगैम्बो उर्फ अमरीश पुरी का जन्मदिन है, आइए जानते हैं इस महान एक्टर की कुछ खास बातें.

Advertisement
X
अमरीश पुरी
अमरीश पुरी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी विलेन का नाम लिया जाता है तो 2 नाम जरूर आते हैं, गब्बर सिंह और मोगैम्बो. आज उसी मोगैम्बो उर्फ अमरीश पुरी का जन्मदिन है, आइए जानते हैं इस महान एक्टर की कुछ खास बातें.

Advertisement

1: अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को नवांशहर (जलंधर, पंजाब) में हुआ था.

2: अमरीश पुरी का पूरा नाम 'अमरीश लाल पुरी' था . इनके बड़े भाई भी मशहूर अभिनेता 'मदन पुरी' थे.

3: अमरीश पुरी ने शिमला के 'बी एम कॉलेज' से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी.

4: अमरीश पुरी को शेखर कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के विलेन 'मोगैम्बो' के नाम से जाना जाता है.

5: लगभग 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म का नाम 'रेशमा और शेरा' था. उसके बाद अमरीश पूरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था.

6: विदेशों में अमरीश पुरी को लोग 'मोला राम' के नाम से जानते हैं, उन्होंने 1984 में स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'इंडिआना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ डूम' में मोला राम का किरदार निभाया था. स्पीलबर्ग हमेशा कहा करते थे की उनके लिए अमरीश पुरी पसंदीदा विलेन थे.

Advertisement

7: फिल्म 'इंडिआना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ डूम' के लिए अमरीश पुरी ने अपने बाल शेव कराए थे और लोगों ने उनके अवतार को इतना सराहा की उन्होंने अपनी क्लीन शेव हेड की स्टाइल रख ली.

8: अमरीश पुरी फिल्म 'बाबुल' में ओम पुरी के रोल के लिए ओरिजनल चॉइस थे.

9: अमरीश पुरी का पहले स्क्रीन टेस्ट खराब गया था जिसकी वजह से उन्हें 'मिनिस्ट्री ऑफ लेबर' में काम करना पड़ा. उसके बाद अमरीश ने स्टेज एक्टिंग और काफी बाद में फिल्मों में हिस्सा लिया.

10: अमरीश पुरी को टोपियों का काफी शौक था, उनके घर में आज भी अलग अलग देशों की बहुत सारी टोपियों का संग्रह है.

Advertisement
Advertisement