मशहूर प्रोड्यूसर स्वर्गीय सुरिंदर कपूर के बेटे, बोनी और संजय कपूर के भाई, श्री देवी के देवर और सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर का आज जन्मदिन है. अनिल कपूर का जन्म मुंबई के चेम्बूर इलाके में 24 दिसंबर 1956 को ही हुआ . इस खास मौके पर आइए जानते हैं 59 साल के इस सदाबहार बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर की 10 झक्कास बातें:
1. अनिल कपूर ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गाया था फिल्म 'चमेली की शादी' में, उसके बाद फिल्म 'वो सात दिन' के भी गीत 'तेरे बिना मैं नहीं' में भी अनिल ने आवाज दी थी.
2. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक बहुत छोटा सा किरदार किया था अनिल कपूर ने.
3. अनिल कपूर को उनकी फिल्म पुकार के लिए 2001 में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
4. मूंछों वाला हीरो कहे जाने वाले 'अनिल कपूर' ने पहली बार, 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'लम्हे' के लिए अपनी मूंछें मुंडवा दी थीं.
5. अनिल कपूर के पिता स्वर्गीय सुरिंदर कपूर हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस और गीता बाली के मैनेजर हुआ करते थे.
6. फिल्म 'चांदनी' के लिए पहले ऋषि कपूर की जगह अनिल कपूर को ही साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में किसी कारण अनिल ने वो फिल्म नहीं की.
7. अनिल कपूर ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के साथ हॉलीवुड में कदम रखा, इस फिल्म को ऑस्कर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
8. हॉलीवुड की जानी मानी टीवी ' सीरीज 24' को इंडियन वर्जन के तौर पर पेश किया गया जिसमें अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए. अब इस सीरीज का पार्ट 2 भी बन रहा है.
9. टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल' में भी अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आए.
10. अनिल कपूर की नीजि जिंदगी की बात करें तो उनकी बेटी सोनम कपूर एक्ट्रेस हैं , रिहा कपूर प्रोड्यूसर और डिजाईनर हैं, बेटा हर्षवर्धन बहुत जल्द डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जया' में काम करते नजर आएंगे.