बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार सलमान और शाहरुख खान रियलिटी शो दस का दम के फिनाले में जमकर मस्ती करते नजर आए. इस दौरान रानी मुखर्जी और सुनील ग्रोवर ने भी शिरकत की.
सुनील ने जहां इन स्टार्स को केबीसी खिलाया, वहीं रानी और शाहरुख ने सलमान का शो दस का दम खेला. इस दौरान रानी मुखर्जी ने सलमान से कहा कि वे शादी करें न करें, लेकिन बच्चे पैदा जरूर कर लें. वे चाहती हैं कि सलमान खान की एक प्यारी सी बेटी हो.
शाहरुख ने सलमान से कहा कि वे चाहते थे और चाहते हैं कि सलमान की शादी हो. शाहरुख बोले- "सलमान के साथ प्रॉब्लम ये है कि उनका लड़कियों के साथ बिहेवियर ठीक नहीं है." शाहरुख ने एक नमूना भी पेश किया कि उन्हें लड़कियों के सामने किस तरह पेश आना चाहिए.
रानी मुखर्जी ने कहा, "मैंने शाहरुख और सलमान दोनों के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है. शाहरुख का प्यार बहुत स्वीट होता है, जबकि सलमान का प्यार अनोखा. सलमान, शाहरुख और रानी ने कई हिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्म किया. शो के दौरान शाहरुख ने एक बड़ी बात भी कही, जिसे सुनकर सलमान ने उन्हें गले से लगा दिया. उन्होंने कहा कि यदि मेरी फैमिली परेशानी में है तो मुझसे ज्यादा सलमान है उनके साथ. दस का दम फिनाले का दूसरा भाग रविवार रात साढ़े 9 बजे प्रसारित होगा.
सलमान अपने दूसरे शो बिग बॉस के लिए भी चर्चा में बने हुए हैं. सलमान इस बार बिग बॉस में कई सारे बदलावों के साथ आ रहे हैं. इस सीजन विचित्र जोड़ियों का कॉन्सेप्ट धूम मचाएगा. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि अगर वे होस्ट के लिए जोड़ी बनाएंगे तो किसके साथ बनाना चाहेंगे. सलमान ने संजय दत्त का नाम लिया और इसके बाद शाहरुख खान का नाम भी लिया.