आलिया भट्ट यंगस्टर्स में तो पॉपुलर हैं ही, अब तो हर उम्र के लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. सोशल साइट टि्वटर पर उनके फॉलोअर्स देखकर तो यही लगता है.
जल्द बनेगी आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी!
दरअसल, उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. आलिया तो इस उपलब्धि पर फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को थैंक्यू कहा है.
Goodnight all you beautiful people!!!! Thank you for the 10 million love ❤️ Have to be up early for shoot but off to bed with all your love! pic.twitter.com/w1KhFPbgJv
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 21, 2017
उन्होंने लिखा, '10 मिलियन लव के लिए थैंक्यू. मुझे सुबह शूटिंग के लिए जल्दी उठना है. इसलिए मैं आप सभी के प्यार को साथ लिए सोने जा रही हूं.'
आलिया भट्ट बनना चाहती हैं सिद्धार्थ के बच्चे की मां!
गौरतलब है कि आलिया को बॉलीवुड में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है. 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आलिया की लोकप्रियता आसमान पर पहुंच गई है.
...जब वरुण धवन की हरकत से शर्मसार हुई आलिया भट्ट
फिलहाल वे फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की शूटिंग में बिजी हैं.