अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम' में 10 अलग अलग नेशनल अवार्ड विनर एक साथ नजर आएंगे.
इस थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन, तब्बू , श्रिया शरण और रजत कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में करीब 10 नेशनल अवॉर्ड विनर कलाकार फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस फिल्म में अपना टैलेंट दिखाने वाले इन नेशनल अवॉर्ड विनर्स में शामिल हैं:
1. अजय देवगन: फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'
2. तब्बू: फिल्म 'माचिस' और 'चांदनी बार'
3. डायरेक्टर निशिकांत कामत: मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट'
4. सिनेमेटोग्राफर अविनाश अरुण: मराठी फिल्म 'किला'
5. एडिटर आरिफ शेख: फिल्म 'समय'
6. म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भरद्वाज : 'ओमकारा', 'इश्किया', 'हैदर', 'द ब्लू अम्ब्रेला', 'गॉडमदर'
7. गीतकार गुलजार: फिल्म 'कोशिश' और 'माचिस'
8. वायकॉम मोशन पिक्चर्स: 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कॉम'
9. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक: फिल्म 'बूंद'
10. डायरेक्टर अभिषेक पाठक: फिल्म 'बूँद'
उम्मीद है कि फिल्म 'दृश्यम' में यह सभी कलाकार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित होंगे.