'चोरी मेरा काम', 'चोर के घर चोरी' और 'अंगूर' जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले देवेन वर्मा ने बॉलीवुड में ना सिर्फ एक कॉमेडियन के तौर पर बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया. आइए जानते हैं इस बेहतरीन कलाकार की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें:
1. देवेन वर्मा का जन्म 23 अक्टूबर 1937 को हुआ. पुणे में पले बढ़े इस स्टार ने पुणे यूनिवर्सिटी से पोलिटिक्स और सोशोलजी में डिग्री हासिल की.
2. देवेन ने 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'धर्मपुत्र' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. देवेन ने करीब 149 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
3. देवेन की बेहतरीन अदाकारी फिल्म 'गोलमाल', 'खट्टा मीठा', 'अंगूर', 'नास्तिक', 'रंग बिरंगी', 'दिल' और 'जुदाई' में देखने को मिली.
4. देवेन को फिल्म 'चोरी मेरा काम', 'चोर के घर चोरी' और 'अंगूर' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड से नवाजा गया.
5. देवेन की अदाकारी सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं थी, उन्होंने कई मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया.
6. पुणे में कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद देवेन अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए. मुंबई में उन्होंने लॉ कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन वह लॉ की पढ़ाई 6 महीने तक ही जारी रख पाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह इससे ऊब गए थे इसलिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया.
7. बतौर डायरेक्टर देवेन ने चार फिल्में डायरेक्ट कीं जो कि फिल्म 'दाना पानी', 'बेशर्म', 'बड़ा कबूतर', 'नादान' हैं. इसके अलावा देवेन ने करीब पांच फिल्में 'दाना पानी', 'बेशर्म', 'नादान', 'चटपट्टी' और 'यकीन' को प्रोड्यूस भी किया.
8. बतौर एक्टर देवेन 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कैलकटा मेल' में आखिरी बार नजर आए थे.
9. देवेन ने हिन्दी सिनेमा के जाने माने एक्टर अशोक कुमार की बेटी रूपा गांगुली से शादी की.
10. देवेन ने फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपने कॉमेडी फैक्टर से लोगों को एंटरटेन किया.