अभिनेत्री जूही चावला का आज जन्मदिन है और जूही ने 'कयामत से कयामत तक' 'बोल राधा बोल' 'प्रतिबन्ध' 'राजू बन गया जेंटलमैन' 'हम हैं राही प्यार के' ' डर' जैसे बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. आइये जानते हैं जूही के बारे में कुछ खास बातें...
1. जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 पंजाब में हुआ था.
2. जूही चावला के पिता एक पंजाबी और माँ एक गुजराती बोलने वाली महिला थी. पूजनाब में स्कूल की पढ़ाई के बाद जूही का पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था.
3. मुंबई में जूही चावला ने मिस इंडिया के कॉम्पिटिशन में भाग लिया और साल 1984 की 'मिस इंडिया' बन गयी.
4. जूही चावला ने 1986 की फिल्म 'सल्तनत' में 'जरीना' के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
5. फिर साउथ जाकर 1987 में मशहूर डायरेक्टर 'रविचंद्रन' की फिल्म 'प्रेमलोका' में जूही ने काम किया जो उन दिनों ब्लॉकबस्टर साबित हुयी.
6. साल 1988 में जूही ने करियर की पहली हिट हिंदी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम किया जिसमें उनके साथ अभिनेता आमिर खान ने काम किया. यह फिल्म कमर्शियल तौर पर हिट रही. इस फिल्म के लिए जूही को 'बेस्ट डेब्यूट फीमेल' का अवार्ड भी दिया गया.
7. जूही ने 1990 में 'प्रतिबन्ध' और 1992 में राजेश खन्ना और गोविंदा के साथ फिल्म 'स्वर्ग' में काम किया. स्वर्ग को आज भी लोग टीवी पर पूरा बैठकर देखते हैं.
8. साल 1998 में जूही चावला ने मशहूर उद्योगपति 'जय मेहता' से विवाह रचाया और उन्हें एक बेटी 'जाह्नवी' और बेटा' अर्जुन' है.
9. फिल्मों के साथ साथ जूही चावला ने टीवी पर 'झलक दिखला जा' के सीजन 3 को जज भी किया था और शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखकर 'फिर दिल है हिंदुस्तानी, अशोका और चलते चलते' फिल्में प्रोडयूस भी की थी.
10. जूही चावला ने अपने पति जय मेहता के साथ शाह रुख खान की आईपीएल टीम में हिस्सेदारी भी रखी है.