scorecardresearch
 

लव आज कल के 10 साल: सारा-कार्तिक की फिल्म को लेकर क्या बोले सैफ अली खान?

मशहूर निर्देशल इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म लव आज कल के जरिए हमें जय और मीरा से मिलवाया था. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 में आई ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. 10 साल बाद भी ये फिल्म फैंस को इस कदर पसंद है कि वो इसके किरदारों को याद रखते हैं.

Advertisement
X
सैफ दीपिका और कार्तिक सारा की फिल्मों के सीन
सैफ दीपिका और कार्तिक सारा की फिल्मों के सीन

Advertisement

मशहूर निर्देशल इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म लव आज कल के जरिए हमें जय और मीरा से मिलवाया था. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 में आई ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. 10 साल बाद भी ये फिल्म फैंस को इस कदर पसंद है कि वो इसके किरदारों को याद रखते हैं.

अब सैफ की बेटी सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ काम कर ही हैं. माना जा रहा है कि इम्तियाज की अगली फिल्म, लव आज कल का ही सीक्वल है. फैंस को ये जानने का इंतजार है कि क्या इस फिल्म में उन्हें आगे की कहानी देखने को मिलेगी या फिर इस फिल्म का ओरिजिनल फिल्म से के साथ किस तरह का कनेक्शन है.

जहां डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी फिल्म के बारे में फिलहाल कोई बात नहीं कर रहे हैं, वहीं सैफ ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि ये नई फिल्म उनकी लव आज कल को आगे बढ़ाएगी. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सैफ ने सारा और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म को लेकर कहा कि उन्हें भी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि इम्तियाज लव आज कल से अलग स्टोरीलाइन दिखाए.

Advertisement

सैफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म में लव आज कल की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. अगर ऐसा होता तो ये प्रोड्यूसर की सोच पर निर्भर करता और मैं शायद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा होता. ऐसा नहीं हुआ है. इम्तियाज को शायद यही करना चाहिए और हर 10 साल में ऐसी फिल्म बनाने चाहिए और उसका नाम आज कल रखना चाहिए, जिसमें अलग एक्टर्स हों. हालांकि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये अलग कहानी हो."

View this post on Instagram

Honoured, grateful and uncontrollably excited to be a part of Imtiaz Ali ‘s next! 🙏👀😍🤩😀🤞🏻Starring @kartikaaryan (😱🔥) & @randeephooda releasing on 14th Feb,2020.‬ ‪Presented by Jio Studios @imtiazaliofficial @reliance.entertainment @wearewsf @maddockfilms. Shoot in progress‼️▶️🎦✅🔜 🎥 🙌🏻👏🏻📸 -Imtiaz Ali

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सैफ ने कहा, "अगर सारा इस फिल्म का हिस्सा हैं, तो मुझे इन दोनों फिल्मों में कोई रिश्ता नहीं दिखता. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं इस प्रोफेशन को लिगेसी बेस्ड नहीं समझता. मेरे लिए वो (सारा) पर्दे पर एक दिलचस्प इंसान है. सारा स्मार्ट हैं, उसके पास चीजों के लिए अपने खूबसूरत आइडिया हैं. तो उससे बात करके मुझे अच्छा लगता है."

Advertisement

सैफ ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि लव आज कल उनकी नहीं बल्कि इम्तियाज अली की लिगेसी है. एक्टर ने कहा, "मैं समझता हूं कि ये इम्तियाज की फ्रैंचाइजी और लिगेसी है जिसे वे शायद आगे लेकर जा रहे हैं. मैं तो बस इसका हिस्सा था. मैं नहीं समझता कि ये मेरी लिगेसी है. मैं ये भी नहीं मानता कि सारा इस फ्रैंचाइजी को आगे लेकर जा रही है."

बता दें कि इम्तियाज की फिल्म लव आज कल 2 के बारे में डिटेल्स जानने को फैंस बेताब हैं. सारा और कार्तिक आर्यन फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी जनता के बीच अभी से हिट हो चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और एक्टर्स ने सेट्स से बेहद रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement