scorecardresearch
 

#10YearChallenge: सोनम कपूर से अनीता हसनंदानी तक, शेयर हो रही हैं ऐसी तस्वीरें

10YearChallenge सोशल मीडिया में इन दिनों दस साल चैलेंज नाम से एक हैशटैग वायरल हो रहा है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दस साल पुरानी तस्वीर के साथ नई तस्वीर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
श्रुत‍ि हासन PHOTO- इंस्टाग्राम
श्रुत‍ि हासन PHOTO- इंस्टाग्राम

Advertisement

10YearChallenge सोशल मीडिया में इन दिनों एक अजीब तरह का चैलेंज वायरल है. दस साल चैलेंज नाम से एक हैशटैग वायरल हो रहा है. चैलेंज का ह‍िस्सा बनते हुए कई बॉलीवुड एक्ट्रेस दस साल पुरानी तस्वीर के साथ अपनी नई तस्वीर शेयर कर रहे हैं. चैलेंज को एक्सेप्ट करने में बॉलीवुड के अलावा टीवी सितारे भी पीछे नहीं हैं. अनीता हंसनदानी और सुरभ‍ि चंदना ने भी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

ग्लैमर वर्ल्ड की अभिनेत्रियों ने इस चैलेंज को सीर‍ियसली ल‍िया है. सोशल मीड‍िया पर वायरल चैलेंज का ह‍िस्सा अब नॉमर्ल यूजर्स भी बन रहे हैं. सोनम कपूर, दिया मिर्जा, ब‍िपाशा बसु, श्रुत‍ि हासन जैसी अभिनेत्रियों ने अपनी तस्वीरें साझा की हैं. अभिनेत्रियां फोटो के साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिख रही हैं. नीचे देख सकते हैं अभिनेत्रियों ने किस तरह की फोटो साझा करते हुए क्या लिखा?

Advertisement

सोनम कपूर का स्टेटस  

पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा लिखा, "Show Off. Hahahaha."

दिया मिर्जा की नई और पुरानी तस्वीरें

इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभ‍ि चंदना ने अपनी दस साल पुरानी और करंट तस्वीर शेयर करते हुए सभी शुक्र‍िया अदा किया है.

ब‍िग बॉस 12 से चर्चा में आईं श्रृष्ट‍ि रोड ने तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों तस्वीरों में 10 सालों का ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर अा रहा है.

श्रुत‍ि हासन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए ल‍िखा मैं अपने बैंग को याद करती हूं.

तारक मेहता का उलटा चश्मा सीर‍ियल से फेम में आईं एक्ट्रेस ब‍ब‍िता ने भी दस साल चैलेंज के साथ फोटो शेयर की है.

टीवी क्वीन एकता कपूर ने 10 ईयर चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए पापा ज‍ितेंद्र के साथ तस्वीर साझा की है.

डायना पेंटी ने 10 ईयर चैलेंज एक्सेप्ट किया है.

View this post on Instagram

#10yearchallenge seems fun...love how life makes us all go through so many phases... even in the way we look... I have no reason to complain... life has been awesome in these last 10 years... looking forward always ❤️ #loveyourself #grateful #lovelife ( 📸 Race to my new film #Aadat)

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

Advertisement

View this post on Instagram

Smiling through it all! #10YearChallenge

A post shared by Daisy (@shahdaisy) on

View this post on Instagram

Me after a sip of coconut water 🥥💧1999/2019.... not quite the #10yearchallenge. More like the #20yearchallenge!

A post shared by Padma Lakshmi (@padmalakshmi) on

Advertisement
Advertisement