scorecardresearch
 

जब 'हानिकारक बापू' गाने वाले सरताज ने क्लास में गाया गाना

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' का गाना 'हानिकारक बापू' इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. ये गाना राजस्थान के जैसलमेर के छोटे से गांव के नन्हें सरताज ने गाया है. 12 साल का सरताज अभी 6वीं क्लास में पढ़ता है.

Advertisement
X
'दंगल' पोस्टर
'दंगल' पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल कागाना "हानिकारक है बापू, इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है, लेकिन आप यह नहीं जानते की इस गाने में आवाज देने वाला कौन है.

यह आवाज एक ऐसे बच्चे कि है जो रेगिस्तान से सटे सीमावर्ती जिले जैसलमेर के छोटे से गांव में जन्मा सरताज है. जी हां, यह 6वीं क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के सरताज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. सरताज को यह हुनर अपने दादा और पिता से विरासत में मिला है.

जोधपुर के पावटा स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले सरताज को अपनी परम्परा को आगे बढ़ाने का शौक है. सरताज पढ़ाई से समय निकालकर रियाज करता है. कुछ समय पहले आमिर खान की फिल्म में गाने के लिए सरताज को ऑफर मिला और 'हानिकारक बापू' गाना सरताज के लिए बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका बन गया.

Advertisement

सरताज मशहूर सिंगर अरजीत का फैन है. सरताज का कहना है कि उनके पास किसी तरह के साजों सामान नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने मुंह और टेबल कुर्सी को बजाकर रियाज करता रहता है.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड

पावटा स्थित निजी स्कूल के शिक्षकों के साथ ही उसके सहपाठियों को भी सरताज पर गर्व है जब उनको पता चला की इस सरताज ने आमिर खान की फिल्म दंगल में इस गाने में अपनी आवाज दी है तो शिक्षकों के साथ ही सहपाठी भी आपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement