बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के दिलों में ताजा हैं. श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी और अपने अभिनय से साबित किया था कि ऐसा कोई रोल नहीं है जिसे वो परफेक्ट तरह से ना निभा सकें.
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था. उन्होंने 4 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1960s में आई फिल्म Thunaivan में भगवान मुरुगन की भूमिका निभाई थी. हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी फैंस को कई यादगार फिल्में दीं.
लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीदेवी ने मात्र 13 साल की उम्र सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था? ये फिल्म थी डायरेक्टर के बालचंद्र की Moondru Mudichu. इस फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ काम किया था. फिल्म में श्रीदेवी का किरदार रजनीकांत के किरदार के पिता से शादी कर लेता है.
मिली थी रजनीकांत से ज्यादा फीस
उस समय रजनीकांत की उम्र 25 साल थी और 13 साल की श्रीदेवी उनकी सौतेली मां के रोल को निभा रही थीं. इतना ही नहीं माना जाता है कि फिल्म Moondru Mudichu के लिए श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा पैसे दिए गए थे. श्रीदेवी की फीस इस फिल्म के लिए 5000 रुपये थी जबकि रजनीकांत को 2000 रुपये मिले थे. उस समय कमल हासन इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में शुमार किए जाते थे और उन्हें इस फिल्म के लिए 30,000 रुपये दिए गए थे.
दिशा पाटनी के बॉडीगार्ड ने फोटोग्राफर को मारा धक्का, हुई बहस, Video
गहरी थी श्रीदेवी और रजनी की दोस्ती
एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने बताया भी था कि कैसे रजनीकांत बड़ा नाम कमाना चाहते थे. रजनीकांत श्रीदेवी की मां के बेहद करीब थे. वो रजनी को अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं. इतना ही नहीं श्रीदेवी और रजनीकांत की दोस्ती भी बहुत गहरी थी. श्रीदेवी और रजनीकांत ने लगभग 20 फिल्मों में साथ का किया था.
चोरी के आरोप लगने के बाद कियारा आडवाणी के टॉपलेस शूट पर डब्बू रत्नानी की सफाई
माना जाता है कि फिल्म राणा की शूटिंग के दौरान जब रजनीकांत की तबियत खराब हुई और वे अस्पताल में भर्ती हुए थे तब श्रीदेवी को खबर मिलने पर वे बहुत परेशान हुई थीं और उन्होंने शिरडी साई बाबा को यादकर रजनी की तबियत ठीक होने की दुआ मांगी थी और उनके लिए व्रत भी रखा था. उन्होंने बिना किसी को बताए पुणे के साई मंदिर में जाकर दुआ की थी और रजनी के ठीक होने के बाद ही लोगों को इस बारे में बताया था.