scorecardresearch
 

इन 14 वजहों से सलमान खान को मिली चिंकारा कांड से राहत

गवाह हरीश दुलानी की गवाही के आधार पर ही सलमान को सजा देना सही नहीं था क्योंकि सलमान खान को गवाह से जिरह करने का मौका नहीं मिला और ना ही गवाह जिरह के लिए बार-बार समन भेजने के बावजूद कोर्ट पहुंचा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

जिस गवाह की गवाही से सलमान खान को ट्रायल कोर्ट ने सजा दी थी, वही गवाह सलमान के लिए बरी होने का सबसे बड़ा आधार साबित हुआ. जानिए सलमान के रिहा होने की 14 वजह-

1. हिरण का शिकार किस जगह हुआ, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

2. जिन हिरणों का शिकार हुआ, उनका कंकाल बरामद नहीं हो पाया है.

3. आशीर्वाद होटल और जिप्सी से हिरण के खून के नमूने 12 और 13 अक्टूबर, 1998 को बरामद किए गए, जबकि हिरण का शिकार 26 सितंबर, 1998 को हुआ था. होटल और जिप्सी मालिक के मुताबिर धुलाई रोज होती है, फिर इतने दिनों बाद खून के निशान कैसे मिल गए.

4. होटल ओर जिप्सी के खून के नमूनों को मिलाया नहीं गया.

5. 26 सितंबर को शिकार हुआ, तो 2 अक्टूबर को खून की गंध क्यों आई, पहले क्यों नहीं आई.

Advertisement

6. 7 अक्टूबर की वन विभाग की तलाशी में छर्रे नहीं मिले, फिर 10 अक्टूबर को पुलिस को जिप्सी में छर्रे कैसे मिले.

7. 10 अक्टूबर को तलाशी के दौरान पुलिस को कोई हथियार नहीं मिला, तो 12 अक्टूबर को हथियार कैसे मिला.

8. जांच अधिकारी तय नहीं कर पाए कि किस हथियार से शिकार हुआ था.

9. मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से तय नहीं हो पाया कि किस हथियार से काटा था.

10. सलमान खान ऑर्म्स एक्ट के सेक्शन 27 ए से बरी हो चुके हैं.

11. एयर गन से हिरण को मारना नामुमकिन है.

12. प्वॉइंट 177 के छर्रे बरामद हुए हैं, जो हथियारों से मेल नहीं खाते हैं.

13. जिप्सी से जो 22 छर्रे बरामद हुए, वे सलमान खान और सैफ अली खान के पास से बरामद हथियारों से मेल नहीं खाते.

14. जो छर्रे बरामद हुए उससे खरगोश या पक्षी का शिकार किया जा सकता है, लेकिन हिरण का नहीं. इसलिए कोर्ट के पास सलमान को बरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

15. गवाह हरीश दुलानी की गवाही के आधार पर ही सलमान को सजा देना सही नहीं था क्योंकि सलमान खान को गवाह से जिरह करने का मौका नहीं मिला और ना ही गवाह जिरह के लिए बार-बार समन भेजने के बावजूद कोर्ट पहुंचा.

Advertisement
Advertisement