प्रियंका चोपड़ा के लिए आज का दिन बहुत खास है. 16 साल पहले आज ही उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, जिसके बाद उनका नाम हर किसी की जुबां पर था.
उस समय प्रियंका यह खिताब जीतने वाली पांचवी भारतीय वूमन बनी थीं. उस समय प्रियंका की उम्र 18 साल थी.
प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज
प्रियंका ने आज ट्विटर पर अपने इमोशंस को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं 18 साल की थी और मुझे आइडिया भी नहीं था कि मैं कहां जा रही हूं... लेकिन वाह क्या यात्रा रही है. आप सभी का शुक्रिया...'
प्रियंका के लिए ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस जीत के बाद प्रियंका ने कभी मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद वे फिल्मों में आईं और फिर बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय किया.Wow.. 18 year old me with no idea of what I was getting into.. But what a ride it's been. Thank you all. #missworld2000 https://t.co/0BDP6ghICI
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 30, 2016