scorecardresearch
 

ऋतिक की लक्ष्य को हुए 16 साल, फरहान ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट

फरहान ने लिखा- कन्धों से मिलते हैं कन्धे, क़दमों से क़दम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं. लक्ष्य को 16 साल हो गए. एक ऐसा अनुभव जो मेरे लिए एक फिल्म से ज्यादा है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म लक्ष्य 18 जून 2004 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं. मूवी को फैंस का बहुत प्यार मिला. ऋथिक की एक्टिंग की सभी ने खूब तारीफ की. फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फरहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी प्रकट किया है.

फरहान अख्तर ने लिखा पोस्ट

फरहान ने लिखा- कन्धों से मिलते हैं कन्धे, क़दमों से क़दम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं. लक्ष्य को 16 साल हो गए. एक ऐसा अनुभव जो मेरे लिए एक फिल्म से ज्यादा है. भारतीय सेना की प्रेरणा और उनके समर्थन के लिए सम्मान और आभार.

सुशांत पर बनाए वीडियो को कहा PR स्टंट, तो कंगना रनौत की टीम ने दिया जवाब

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट, आप जिस दर्द से गुजरे उसके लिए माफ करें

क्या थी फिल्म की कहानी?

ये एक ऐसे युवा (करण) की कहानी थी जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका है. उसके दोस्त अपना करियर तय कर चुके हैं और अलग-अलग राहों पर चलना शुरू कर चुके हैं. वहीं करण अब तक यही नहीं समझ पा रहा है कि उसे क्या करना है. बहुत सोचने के बाद वो वो सेना में जाने के लिए तैयार हो जाता है. फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल वॉर के बैकड्रॉप में लिखी गई है. फिल्म में ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल बन जाते हैं. मूवी को काफी पसंद किया गया था.

इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी अहम रोल में थी. वो ऋतिक रोशशन के अपोजिट किरदार में थीं. फिल्म में वो रिपोर्टर बनीं. मालूम हो कि इस फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement
Advertisement