31 जुलाई 2015 को रिलीज हुई अजय देवगन की अगली फिल्म 'दृश्यम' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी है. फिल्म 'दृश्यम' की पहले दिन की कमाई 8.5 करोड़ के आस-पास ही रह गई.
अजय देवगन की इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की तुलना दूसरी फिल्मों से करें तो उनकी फिल्म 'एक्शन जैक्शन' ने पहले दिन 11 करोड़ का बिजनेस किया था और 'सिंघम रिटर्न्स' से रिकॉर्ड 32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत हैं. यह फिल्म यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अजय के अलावा श्रिया शरण , तब्बू और रजत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.