scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'रजनी सर' का धमाल, 2.0 ने पद्मावत-संजू को पछाड़ा

फिल्म 2.0 दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. टिकट खिड़की पर फिल्म ने अब तक कमाई के कई आंकड़े ध्वस्त कर दिए हैं.

Advertisement
X
2.0 पोस्टर
2.0 पोस्टर

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने हिंदी की ब्लॉक बस्टर फिल्मों 'पद्मावत और संजू' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. माना जा रहा है कि ये फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में अभी और सारे रिकॉर्ड बना सकती है.  

ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, "फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ 2.0 ने पद्मावत और संजू का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. संजू ने  586 जबकि पद्मावत ने 585 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड बना लेती है." 

2.0 के हिंदी वर्जन की अब तक की कमाई शानदार रही है. हिंदी में वर्जन में भी ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. बाहुबली के बाद 2.0 हिंदी में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 

Advertisement

पहले दिन ही कमा लिए थे 100 करोड़

फिल्म ने पहले ही दिन ओवर ऑल 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. मूल रूप से तमिल में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था. 2.0 में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने पक्षी राजन का निगेटिव किरदार निभाया है.

अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड

2.0 की वजह से अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकलौते ऐसे स्टार बन गए हैं, जिनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के लिहाज से पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के करियर में 2.0 ऐसी फिल्म है जिसने हिंदी रीजन में किसी भी एक दिन सर्वाधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया.

बता दें कि 2.0 फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का है. फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है. 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement