29 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी को देश-विदेश में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
रजनीकांत की फिल्म की कमाई का 'रथ' टिकट खिड़की पर रुकता नजर नहीं आ रहा. फैंस को उम्मीद है कि मूवी जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.
अगर ऐसा हुआ तो ये बड़ी बात है. दक्षिण के सितारे प्रभास की फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी.
ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्वीट कर 2.0 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा पेश किया था. उनके मुताबिक, रजनी की फिल्म 700 करोड़ ग्रॉस कमाई करने वाली पहली कॉलीवुड फिल्म बन गई है.
#2Point0 WW Box Office:
FIRST ever Kollywood film to CROSS ₹700 cr gross mark.
Week 1 - ₹ 526.86 cr
Week 2
Day 1 - ₹ 27.31 cr
Day 2 - ₹ 32.57 cr
Day 3 - ₹ 36.45 cr
Day 4 - ₹ 39.20 cr
Day 5 - ₹ 17.13 cr
Day 6 - ₹ 14.66 cr
Day 7 - ₹ 16.80 cr
Total - ₹ 710.98 cr
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 13, 2018
2.0 ने पहले हफ्ते 526.86 करोड़ कमाए. दोनों हफ्तों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 710.98 करोड़ हो गई है. शंकर के निर्देशन में बनी मूवी को हिंदी बेल्ट में केदारनाथ को खास टक्कर नहीं दे पाई. साउथ में भी बीते हफ्तों में कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है.
शाहरुख की जीरो बिगाड़ेगी 2.0 की कमाई
आने वाले हफ्ते 2.0 की कमाई को बिगाड़ सकते हैं. 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो रही है. वहीं तमिल सिनेमा में मारी-2 और Seethakaathi 21 दिसंबर को रिलीज होगी. कन्नड़ मूवी KGF भी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये सभी बड़ी फिल्में रजनी-अक्षय की 2.0 की कमाई को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देंगी.
बता दें कि बाहुबली-2 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. अगर 2.0 के कलेक्शन की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो ये जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की बराबरी करेगी. मालूम हो कि 2.0 की सफलता देखने के बाद इसे मई 2019 में चीन में रिलीज किया जाएगा. इसे वहां तकरीबन 56000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है.