बड़े बजट में बनी रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है. फिल्म ने पहले ही कई कीर्तिमान रच दिए हैं. फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है. साथ ही एक और बड़ी फिल्म केदारनाथ की रिलीज का भी 2.0 पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है.
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक केदारनाथ की रिलीज का फिल्म पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 5.85 करोड़ की कमाई की. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 145.60 करोड़ हो चुका है. तरण ने इस बात का भी अनुमान लगाया है कि फिल्म शनिवार को 150 करोड़ का आकड़ा छू लेगी.
#2Point0 stayed strong, despite a new release [#Kedarnath] eating into the screens, shows and footfalls... Expected to show substantial growth on second Sat and Sun... Will cross ₹ 150 cr today... [Week 2] Fri 5.85 cr. Total: ₹ 145.60 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2018
पहले दिन ही कमा लिए 100 करोड़
फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की ओवरऑल कमाई कर ली थी. देश और विदेश में कई जगह विभिन्न भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया गया था. 2.0 में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी देखने को मिली.
अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
साथ ही अक्षय कुमार के लिए भी ये फिल्म खुशियों की सौगात लेकर आई. इससे अक्षय कुमार, बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के लिहाज से पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
500 करोड़ के क्लब में 2.0
रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने कुल 500 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार कर लिया है.
बता दें, 2.0 फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का बताया जा रहा है. फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है. 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.