रजनीकांत की आने वाली फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. पोस्टर को रजनीकांत और अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का रोल अदा करते नजर आएंगे.
फिल्म के फर्स्ट लुक में रजनीकांत फिल्म के नाम के बड़े लोगो को अपने हाथों में उठाया है. खबरों की मानें तो फिल्म का फर्स्ट वीडियो लुक 20 नवंबर को मुंबई में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के निर्माता इसके पहले लुक की रिलीज के लिए एक ग्रैंड इवेंट की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म का टीजर अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगा.
बता दें कि यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इंथिरन' का सीक्वल होगी . फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपयों का बजट लगा है. अक्षय, रजनीकांत के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और अदिल हुसैन भी होंगे.
रजनीकांत का ट्वीट.
#2Point0FirstLook pic.twitter.com/gBzLS62uar
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 16, 2016
फिल्म को म्यूजिक दिया है ए.आर रहमान ने. इसे यश राज स्टूडियो में रिलीज किया जाएगा और इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी दर्शक यूट्यूब पर देख सकेंगे. फिल्म का यूट्यूब लिंक पोस्टर के नीचे दिया गया है.