scorecardresearch
 

बंदूक छोड़, ‘2स्‍टेट्स’ में रोमांस करेंगे अर्जुन कपूर

अपनी पहली दो फिल्मों में मारधाड़ और पिस्तौल लेकर चलने वाले आदमी का किरदार निभाने के बाद एक्‍टर अर्जुन कपूर इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें उनकी आगामी फिल्म ‘2स्टेट्स’ में एक रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला.

Advertisement
X
Arjun Kapoor
Arjun Kapoor

अपनी पहली दो फिल्मों में मारधाड़ और पिस्तौल लेकर चलने वाले आदमी का किरदार निभाने के बाद एक्‍टर अर्जुन कपूर इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें उनकी आगामी फिल्म ‘2स्टेट्स’ में एक रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला.

Advertisement

2009 में इसी नाम से आयी चेतन भगत की किताब पर आधारित फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है और इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.

यह कहानी भारत के अलग-अलग राज्यों के दो लोगों की है, जो एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और किस तरह से अपने परिवार को इसे स्वीकार करने के लिये सहमत करते हैं.

अर्जुन ने कहा, ‘यह किरदार खुद उनसे काफी मिलता जुलता है. उसमें ऐसे बहुत से गुण हैं जो मेरे अंदर भी हैं. ‘इश्कजादे’ और ‘औरंगजेब’ में मेरे द्वारा निभाये गये किरदार ऐसे नहीं थे.’ उन्होंने कहा, ‘उन फिल्मों में मेरे किरदार के आस-पास हमेशा बंदूक होती थी. इस बार मेरे आस-पास केक और फूल हैं. कालेज में पढ़ता हूं, एक बैंक में काम करता हूं और प्रेमिका को पाने के लिए पूरे भारत का भ्रमण करता हूं.’ अर्जुन कपूर ने इस फिल्म के लिए अपने लुक में काफी बदलाव किया है और अपने बाल छोटे कराये हैं.

Advertisement
Advertisement