आलिया और अर्जुन की 'टू स्टेट्स' का फर्स्ट लुक रिलीज
बॉलीवुड इन दिनों दिलचस्प दौर से गुजर रहा है. अलग-अलग किस्म की कहानियां आ रही हैं और नई-नई जोड़ियां भी. ऐसी ही एक युवा जोड़ी है अर्जुन और आलिया की. यह जोड़ी हमें चेतन भगत के उपन्यास 'टू स्टेट्स' पर बन रही फिल्म 'टू स्टेट्स' में नजर आएगी.
X
'टू स्टेट्स' का फर्स्ट लुक
- नई दिल्ली,
- 21 फरवरी 2014,
- (अपडेटेड 22 फरवरी 2014, 12:34 AM IST)
बॉलीवुड इन दिनों दिलचस्प दौर से गुजर रहा है. अलग-अलग किस्म की कहानियां आ रही हैं और नई-नई जोड़ियां भी. ऐसी ही एक युवा जोड़ी है अर्जुन कपूर और
आलिया भट्ट की. यह जोड़ी हमें चेतन भगत के उपन्यास 'टू स्टेट्स' पर बन रही फिल्म 'टू स्टेट्स' में नजर आएगी.
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज कर दिया गया है. आलिया और अर्जुन एक नक्शे पर लेटे नजर आ रहे हैं, जो फिल्म के टॉपिक को बखूबी बता देता है. फिल्म को अभिषेक वर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह 18 अप्रैल को रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के की है, जिसे तमिल लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है दो राज्यों के अलग-अलग कल्चर का टकराव. यानी एक दूजे के लिए जैसी हिट कहानी के लिए तैयार रहें.