बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म '2 स्टेट्स' का जादू तीसरे हफ्ते भी कायम है. फिल्म ने अब तक भारत में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म 100 करोड़ी क्लब की रेस में है. '2 स्टेट्स' के निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी.
तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, '2 स्टेट्स' ने (तीसरे हफ्ते) शुक्रवार को 1.67 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.70 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने देश में कुल 91.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह 100 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है. सुपर हिट फिल्म.'
'2 स्टेट्स' में रॉनित रॉय, अमृता सिंह और रेवती ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन नवागत निर्देशक अभिषेक वर्मन ने किया है.