scorecardresearch
 

'लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में 20 हस्तियां शामिल

अपना सौंवा साल मना रहे भारतीय सिनेमा को एक नया तोहफा मिला है. 'लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने इस बार एक स्पेशल सिनेमा एडिशन निकाला है जिसमें भारतीय सिनेमा से वर्ष के 20 लोगों को चुना गया है.

Advertisement
X

अपना सौंवा साल मना रहे भारतीय सिनेमा को एक नया तोहफा मिला है. 'लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने इस बार एक स्पेशल सिनेमा एडिशन निकाला है जिसमें भारतीय सिनेमा से वर्ष के 20 लोगों को चुना गया है.

Advertisement

दिल्ली में 10 अप्रैल को इस संबंध में एक समारोह भी आयोजित किया जाएगा. लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का ये 24वां एडिशन होगा जो कि भारतीय सिनेमा के 100वें साल के मद्देनजर निकाला जाएगा. 20 नामों की इस लिस्ट में ये सेलिब्रिटीज शामिल हैं - मणि रत्नम, अपर्णा सेन, मीरा नायर, के विश्वनाथ, शबाना आजमी, भानू अथैया, काजोल, विद्या बालन, तबू, कमल हसन, नसीरुद्दीन शाह, रणबीर कपूर, वी के मूर्थी, संतोष सिवान, प्रभुदेवा, ए श्रीकर प्रसाद, गुलजार, अदूर गोपालाकृष्णन और माइक पांडे.

इस फेहरिस्त में शामिल होने पर तबू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मेरा योगदान भारतीय सिनेमा में बहुत काम है. लेकिन नाम शामिल होने के बाद मैं काफी गर्वान्वित महसूस कर रही हूं.'

लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक वार्षिक पब्लिकेशन है जिसमें हर साल कृषि, साहित्य, शिक्षा, संगीत, मेडिकल साइंस, ट्रांसपोर्ट और मीडिया ऐंड कम्युनिकेशंस से जुड़े रिकोर्डों को जगह दी जाती है.

Advertisement
Advertisement