साल 2008 में गोविंदा द्वारा अपनी फिल्म के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था, जिसके चलते इस शख्स ने सरेआम उसकी बेइज्जती करने पर कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ गुहार लगाई थी. अब 7 साल बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने गोविंदा को इस शख्स से माफी मांगने को कहा है.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाले बेंच ने गोविंदा द्वारा उनके इस फैन को मारे
जाने वाले थप्पड़ का वीडियो देखा और उन्होंने एक्टर के इस तरह के बर्ताव की निंदा की. जज ने कहा कि गोविंदा एक जानी-मानी शख्सियत हैं उन्हें पब्लिक
में इस तरह का व्यवहार नहीं करनी चाहिए. इस मामले पर बेंच ने कहा, 'उन्हें वो सब रियल में करने की जरूरत नहीं है जो वह रील लाइफ में करते हैं.'
उन्होंने कहा कि गोविंदा को शिकायतकर्ता से अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगकर इस मामले को कोर्ट के बाहर ही खत्म कर देना
चाहिए.
2008 slapping incident: Supreme Court asks actor Govinda to apologize to the victim
— ANI (@ANI_news) November 30, 2015