क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए साल 2016 बेहतरीन रहा. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जगहों पर इस खूबसूरत कपल ने सफलता के झंडे गाड़े.
क्रिकेट में बेहतरीन रहा विराट का साल 2016:
टेस्ट कैप्टन विराट ने इस साल टेस्ट मैचों में 2595 रन, सात सेंचुरी, (जिसमें तीन डबल सेंचुरी शामिल है) बनाए हैं.
अनुष्का ने दिए दो ब्लॉकबस्टर:
अनुष्का शर्मा ने इस साल दो ब्लॉकबस्टर 'सुल्तान' और 'ऐ दिल है मुश्किल' दिए हैं. 'सुल्तान' ने दुनियाभर में 584 करोड़ रुपये और 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 237.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
साल की शुरुआत में दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट:
फरवरी में खबर आई कि विराट और अनुष्का अब साथ नहीं है. उसके बाद विराट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनुष्का को अनफॉलो भी कर दिया. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया. लेकिन अलग होने के बाद भी विराट ने अनुष्का का साथ देना नहीं छोड़ा. मार्च में विराट ने ट्वीट कर अनुष्का को उनके खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के लिए लोगों को लताड़ा. विराट के इस ट्वीट को 39,000 बार रिट्वीट किया गया और इसे 1.07 लाख लाइक्स मिले.
Shame on people for trolling @AnushkaSharma non-stop. Have some compassion. She has always only given me positivity pic.twitter.com/OBIMA2EZKu
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
अप्रैल में दोनों फिर हुए साथ:
अप्रैल में दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया. जिसके बाद से दोनों के एक बार फिर से साथ आने की खबरें आने लगी. विराट ने एक बार फिर अनुष्का को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया.
अक्टूबर में दीवाली के मौके पर इंडियन सुपर लीग के मैच में साथ देखा गया. 5 नवंबर को विराट के बर्थडे पर अनुष्का राजकोट में विराट के साथ थीं. दिसंबर की शुरुआत में दोनों को क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में गोवा में देखा गया और क्रिसमस के मौके पर छुट्टियां मनाने उत्तराखंड गए.