आमिर खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘3 इडियट’ ने केवल 19 दिनों में पूरी दुनिया में 315 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके नया रिकार्ड बनाया है.
फिल्म के निर्माता का दावा है कि यह बाक्स आफिस पर सबसे बड़ी कमाउ फिल्म बन गयी है। इसने भारतीय फिल्म के बाक्स आफिस का पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। इसे पूरी दुनिया के थियेटरों में छह करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा.
व्यापार विश्लेषक तरूण आदर्श ने कहा, ‘‘3 इडियट अभी भी प्रदर्शित की जा रही है. कोई भी व्यापार विश्लेषक इस फिल्म के इतना व्यवसाय करने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता था.’’ दूसरे हफ्ते में राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म का व्यापार 28 प्रतिशत तक बढ़ गया. दूसरे हफ्ते में अधिकतर मल्टीप्लेक्स ने 14 से 21 नये शो आयोजित किए.
व्यापार सूत्रों के मुताबिक लंबे समय के बाद किसी भारतीय फिल्म ने इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकषिर्त किया है. आमिर ने कहा कि टीम का सदस्य होने के नाते वह फिल्म की सफलता को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राजू ने फिल्म बहुत अच्छी बनायी और विनोद बहुत ही अच्छे निर्माता हैं.
आमिर के दो दशक लंबे फिल्मी सफर में ‘3 इडियट’ सबसे बड़ी सफल फिल्म हैं.
ब्रिटेन में, यह फिल्म ब्रिटिश बाक्स आफिस की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. अमेरिका में तीसरे हफ्ते में 25 प्रतिशत दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ। विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म को पूरी दुनिया में जिस प्रकार से प्रशंसा मिली है, उसे लेकर वह बेहद रोमांचित हैं. इसने रांचो के मंत्र को सही साबित किया: उत्कृष्टता का पीछा करो और सफलता तुम्हारे पीछे आयेगी.
रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट के चैयरमैन अमित खन्ना ने कहा कि 3 इडियट ने भारतीय फिल्म उद्योग का नया खाका खोल दिया है. बेहतर तरीके से निर्मित और प्रस्तुत की गयी फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है.