अदाकार बोमन ईरानी का कहना है कि भले कई लोगों ने सोचा हो कि फिल्म ‘3 इडियट’ का वीरू सहस्त्रबुद्धि प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर के जैसा बोलता हो लेकिन किरदार उनके प्रेरित नहीं था.
भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बोमन ने कहा, ‘हर कोई सोचता है कि मेरा किरदार जावेद अख्तर के बोलने के स्टायल से प्रेरित था लेकिन यह सच नहीं है.’ 3 इडियट के ‘वायरस’ प्रोफेसर चल रहे महोत्सव में हिंदी सिनेमा में कॉमेडी के विकास पर श्रोताओं की क्लास चला रहे थे.
इस किरदार के लिए फिल्मफेयर और स्टार स्क्रीन अवार्ड जीतने वाले अदाकार ने बताया, ‘एक अवार्ड समारोह में मैं वाशरूम में जावेद अख्तर से मिला. उन्होंने पूछा कि क्या मैंने फिल्म में उनकी नकल की है तो मैंने नहीं कहा.’ बोमन ने कहा कि वास्तव में उन्हें बचपन से बोलने की समस्या रही है और किरदार उनके बोलने की आदत की ही नकल करता है .