मॉडल से अभिनेत्री बनी शिखा जोशी की लाश शनिवार को उनके मुम्बई के वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम से मिली है. उनके गले में चाकू मारे जाने के निशान थे और वह खून से लथपथ थीं. अभी तक साफ नहीं है की शिखा ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिखा एमएचएडीए के राजयोग सोसायटी में अपने एक दोस्त के साथ फ्लैट में रहती थीं. पुलिस को दिए बयान में शिखा की रूममेट ने कहा है फ्लैट में पहुंचकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो उस वक्त अंदर मौजूद जोशी ने उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा. जोशी ने कहा कि वह कुछ देर में दरवाजा खोल रही है. लेकिन जब कुछ देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो अभिनेत्री की रूममेट ने उसे अपनी चाबी से खोला और पाया कि शिखा के गले से काफी खून निकल रहा था. वो शिखा को लेकर कोकिलाबेन अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
'इंडस्ट्री में फ्रस्टेशन बहुत ज्यादा है'
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘रात में पड़ोसियों ने पुलिस टीम को सूचना दी जिसके बाद हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक जांच से हमें पता चला है कि वह डिप्रेशन में थीं.' उन्होंने कहा, 'हमने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तस्वीर साफ होगी कि यह हत्या है या आत्महत्या.'
शिखा तीन महीने पहले ही मुंबई आई थी. वो फिल्म 'बीए पास' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. फिल्म 'बीए पास' में लीड रोल निभा चुकी शिल्पा शुक्ला ने कहा, 'मैं इस खबर को सुनकर काफी हैरान हूं.' फिल्म इंडस्ट्री में फ्रस्टेशन बहुत ज्यादा है. डिप्रेशन एक गंभीर समस्या है और इसे समझने की रूरत है.' उन्होंने कहा, 'शिखा बहुत खुशमिजाज और हिम्मत वाली इंसान थीं.'
अभिनेत्री की 19 साल की बेटी दिल्ली में रहती है और उसे घटना की सूचना दे दी गई है.
भाषा से इनपुट