{mosimage}बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी उम्र 30 पड़ाव पार कर लिए हैं. लेकिन ये अभिनेत्रियां अपने हुस्न और ग्लैमर को बचाने के लिए जमीन-आसमान सब एक कर रही हैं. फिर चाहे लारा दत्ता हों या रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु हों या सुष्मिता सेन, सब खुद को जवान और तरोताजा दिखाने की होड़ में लगी हैं.
कातिलाना है लारा का नया अंदाज
सबसे पहले बात लारा दत्ता की. तीस के तिलिस्म में जान फूंकने के लिए लारा दत्ता समुदंर के गहरे पानी में उतर गईं. कभी गुलाबी कपड़ों में गुल खिलातीं तो कभी लाल लिबास में बिजली गिराती, कभी सफेदी से सम्मोहन करती लारा. वैसे तो लारा ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लू' में लारा ऐसे कातिलाना लुक में दिख रही हैं कि लोगों के होश उड़ जाएं. 'ब्लू' की कहानी बिकनी और स्विमसूट पहने पानी में डूबती, भीगती, इठलाती लारा के इर्दगिर्द घूमती है. लारा पिछले कई सालों से एक हिट फिल्म को तरस रही हैं. इसलिए 'ब्लू' में वो बिल्कुल अलग और सेक्सी अवतार में नजर आएंगी.
प्रीति जिंटा भी मचाएंगी धूम
प्रीति जिंटा भी 30 की हो चुकी हैं और लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं. प्रीति को भी पता है कि बॉलीवुड की नई नवेली हिरोइनों के सामने अपने ग्लैमर को बचाने के लिए खुद को फिट रखने के साथ ही कुछ पैंतरे भी अपनाने होंगे. इसलिए तो सलमान और करीना की आने वाली फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' में वो एक आइटम नंबर कर रही हैं. प्रीति जिंटा ने इस गाने में जैसे कपड़े पहने हैं उससे देखकर लोगों को कुछ साल पहले के ऐश्वर्या के कातिलाना कजरारे वाले लुक की याद आ जाएगी. भले ही प्रीति ने ऐश्वर्या के घाघरा चोली की नकल की हो लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब हो गई. प्रीति का ये लुक सुर्खियां बटोरने लगा है. 'मैं और मिसेज खन्ना' में करीना हिरोइन है और प्रीति को मिला सिर्फ एक आइटम नंबर. आने वाले दिनों में भी एक आध फिल्मों के सिवा प्रीति के पास कोई खास फिल्में नहीं हैं. लेकिन तीस पार की प्रीति का ये आइटम नंबर एक बार फिर बॉलीवुड में उनकी पैठ बना सकता है.
{mospagebreak}रानी ने खुद को बनाया हसीन
{mosimage}तीस से ज्यादा की तो रानी मुखर्जी भी हो गई है. लेकिन 30 के इस खौफ का खात्मा करने के लिए रानी ने अपनाया है ग्लैमर का फॉर्मूला. 'दिल बोले हड़िप्पा' में रानी ने तीस का काम तमाम कर दिया है. जब कैटरीना, प्रियंका और असिन जैसी कमसिन हिरोइने मैदान में पैर जमा चुकी हो तो लगता है तीस के पार पहुंच चुकी बॉलीवुड की रानी के पास अपना ताज बचाने के लिए और कोई चारा नहीं था. जब भी रानी देसी लिबास मे दर्शकों के सामने आईं, उनकी खूबसूरती की तारीफ ही हुई. लेकिन जब ग्लैमर और टोंड शरीर परदे की ज़रूरत बन गई है तो फिर भला रानी क्यो पीछे रहती. पहले खुद को हसीन बनाया, फिर खुद को एक बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर पर तैयार किया. इस बढ़ती उम्र में रानी के लिए ये सब आसान नहीं था. मगर पौष्टिक खान-पान और कड़क अनुशासन ने रानी को बना दिया हॉट. रानी के इस अवतार को देख आप यहीं कहेंगे बढ़ती उम्र में चढ़ता हुस्न.
बोल्ड बिपाशा भी किसी से कम नहीं
{mosimage}फिल्म में 'ऑल द बेस्ट' में बिपाशा की मस्ती, बिपाशा के तेवर और बिपाशा की उर्जा को देखकर कोई कैसे यकीन कर ले कि ये तीस पार का परचम है. अब तीस के पास पहुंच गई हैं बिपाशा, लेकिन समुंदर को नमकीन बनाने का तिलस्म और भी ज्यादा कातिल हो गया है. इस बार बिपाशा बसु ने समुंदर में आग लगाई हैं रोहित शेट्टी की फिल्म 'ऑल द बेस्ट के लिए.' लेकिन अब इस समुंदर को लेकर बिपाशा की ख्वाहिश कुछ और ही है.
तीस के पार हुस्न इस धार को कायम रखना आसान नहीं होता. लेकिन बिपाशा ने फिगर को कायम रखने में कभी कोई कमी नहीं की. बिपाशा दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन जिम करना वो कभी नहीं भूलतीं. बिंदास और बोल्ड बिपाशा जानती हैं कि जब तक समुंदर के पानी को नमकीन बनाने का हुनर उनके पास है वो बॉलीवुड की इस रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन 30 के तिलस्म को कायम ऱखने के लिए बिपाशा को जूझना पड़ रहा है क्योंकि 'ऑल दे बेस्ट' के बाद उनके खाते में चंद फिल्मे हैं जिसमें 'लम्हा' की शूटिंग हो रही है 'रेस' के सीक्वल और 'पंख' पर बात चल रही है.
सुष्मिता के हुस्न का जादू है बरकरार
लेकिन सुष्मिता सेन पर 30 का खौफ बेअसर है. तीस के खौफ से निपटने के लिए सुष्मिता सेन ने तैयारी पहले ही कर रखी थी. फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' में तीस बिल्कुल नहीं कर रहा है सुष्मिता को डिस्टर्ब. पिछले 13 साल में 31 फिल्में अपने नाम कर चुकी है मिस यूनिवर्स लेकिन काले लिबास में हुस्न का काला जादू अब भी कम नहीं हो रहा है. अब बंगाली बाला के इस रूप का जादू चलेगा फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' में. फिल्म में जब सुष्मिता सेन हो तो ये मायने नहीं रखता की उन्होंने कपड़े कैसे पहने है बल्कि दिलचस्प ये हो जाता है इस बार सुष्मिता के तेवर में नया क्या है. ये सुष्मिता की कामयाबी है नई नवेली हिरोइनों के दौर में भी उनको लेकर लोगों में बेकरारी बरकरार है. वक्त के साथ सुष्मिता ने बहुत पहले खुद को बदल लिया था. शाहरुख के साथ फिल्म 'मैं हूं ना' में वो साड़ी से कहर ढाती है तो उनका बोल्ड लुक उतना ही दिलचस्प है. सुष्मिता को पता है नई जमाने की हिरोइनों से कैसे लडना है, वक्त के साथ कैसे बचाए रखना है अपने जादू को. 'डू नॉट डिस्टर्ब' के बाद सुष्मिता सेन 'मर्मयोग' और 'नो प्रॉब्लम' जैसे दो और फिल्में लेकर आ रही है. तो फिलहाल बंगाली बाला अपनी संभावनाओं को इतनी आसानी से खत्म होने नहीं देना चाहती.