सोहा अली खान की फिल्म '31 अक्टूबर' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के माहौल पर आधारित है.
फिल्म में सोहा अली खान के साथ वीर दास लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म एक परिवार की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है. जिसने 31 अक्टूबर के दंगों का सामना किया और यह भारतीय इतिहास के सबसे बुरे दिनों में से एक माना जाता है.
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का 'लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में प्रीमियर होगा. 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी.