1984 के दंगो पर बनी सोहा अली और वीर दास की फिल्म '31st अक्टूबर' को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने कहा है कि यह फिल्म बिना किसी कट के ही रिलीज होगी.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों की दुर्दशा पर बनी बनी फिल्म '31st अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश के हालात और 1984 सिख दंगा पर बन रही इस फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में अजय कटारा ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म में देश की एक बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को निशाना बनाया गया है.
फिल्म '31 अक्टूबर' के खिलाफ HC में याचिका, एक पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप
याचिका में आरोप है कि अभिनेता वीर दास और सोहा अली खान की इस फिल्म की निर्माता कंपनी मैजिकल ड्रीम प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड ने पार्टी के मिलते-जुलते राजनीतिक चेहरों, निशान समेत कई और बातों का इस्तेमाल किया है और उन्हें गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है इसलिए फिल्म से कुछ सीन को हटाया जाए और निर्माता कंपनी पर कार्रवाई हो.