सपनों के शहर मुंबई में हर साल अनगिनत लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. उनमें से ज्यादातर का सपना होता है सिल्वर स्क्रीन पर नजर आना. इस दौड़ में जो अव्वल आते हैं वो हर साल बतौर न्यूकमर या डेब्यूटेंट बड़े पर्दे पर नजर अभी आते हैं. फ्रेश लुक्स, बेहतरीन बॉडी, चॉकलेटी फेस, नेचुरल डांसर और न जाने किन किन पैरामीटर्स पर उभरते सितारों की परख होती है. हर कसौटी पर खरे उतरने के बाद मौका मिलता है स्टारडम का स्वाद चखने का.
साल 2014 से लेकर अप्रैल 2015 तक बॉलीवुड में गुरमीत चौधरी से लेकर टाइगर श्रॉफ, कीर्ति सेनन, विवान शाह, डेजी शाह और सुरवीन चावला तक कई डेब्यूटेंट्स देखे गए. लेटेस्ट बॉलीवुड डेब्यूटेंट में एक पॉपुलर नाम है स्वस्तिका मुखर्जी का. 1980 में पैदा हुई यह अदाकारा वैसे तो तमाम न्यूकमर्स से उम्र में काफी बड़ी है, लेकिन इसे फ्रेशर समझने की भूल न कीजिएगा. पॉपुलर एक्टर सांतु मुखर्जी की बेटी स्वस्तिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल देवदासी से कर दी थी. उसके बाद साल 2003 से उन्होंने फिल्म हेमंतेर पाखी से बड़े पर्दे का सफर शुरू कर दिया था.
इसके अलावा कमल हसन की बेटी और श्रुति हसन की बहन अक्षरा हसन भी काफी सुर्खियों में रहीं. फिल्म 'शमिताभ' का ग्राफ चाहे जैसा रहा हो, लेकिन अक्षरा सबकी नजरों में आ गईं, पर जनाब, साल 2015 का असली मसाला अभी बाकी है:
हर्षवर्धन कपूर: 24 साल के इस गोरे चिट्टे गबरू जवान का इंतजार इंडस्ट्री में बड़ी बेसब्री से हो रहा है. गौरतलब है कि हर्ष असल में अनिल कपूर के बेटे हैं. अब इस वजह से सभी दर्शकों की उम्मीदें हर्ष से काफी ज्यादा रहेगीं. इस नए सितारे की लॉन्चिंग भी एक नई एक्ट्रेस सैयामी खेर के साथ हो रही है. फेमस डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा इन दोनों को अपनी अगली फिल्म 'मिर्जिया' में लांच कर रहे हैं.
सैयामी खेर: 'मिर्जिया' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मार रहीं सैयामी खेर हर्षवर्धन कपूर की को-एक्ट्रेस होंगी. राजस्थान में शूट की जा रही यह फिल्म मिर्जा और साहिबा की ट्रैजिक लव स्टोरी पर बेस्ड है. खैर अगर हम सैयामी की बात करें, तो 22 साल की यह उभरती कलाकार उत्तरा खेर की बेटी और शबाना आजमी की भतीजी है. किंगफिशर कैलेंडर में भी सैयामी काफी धूम मचा चुकी हैं.
सूरज पंचोली: 24 साल का यह चॉकलेटी मुंडा बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड एक्टर में से एक है. यह जनाब आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के साहबजादे हैं. जल्दी ही सूरज निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे और फिल्म में उनके साथ लीड रोल कर रही एक्ट्रेस भी इस साल की एक पॉपुलर न्यूकमर होंगी.
अथिया शेट्टी: सूरज पंचोली के साथ निखिल आडवाणी की फिल्म से जो डेब्यूटेंट एक्ट्रेस अपना करियर शुरू कर रही है वो और कोई नहीं बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी है. सुनने में आया है कि फिल्म का प्रोडक्शन सल्लू भाई देख रहे हैं, इसीलिए उन्होंने इन दोनों एक्टर्स का कोई पोस्टर रिलीज नहीं करवाया है. बल्कि फर्स्ट लुक के नाम पर सूरज और अथिया का एक पेंटिंग पोस्टर लांच किया जाएगा जो खुद सल्लू भाई ने बनाया होगा.
पूजा हेगड़े: 24 साल की यह हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस पहले से ही कई तमिल और तेलुगू फिल्मों की क्वीन रह चुकी है. अगर बात की जाए बॉलीवुड की, तो पूजा के हाथ लग चुका है जैकपॉट. पूजा हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री कर रही हैं फिल्म 'मोहनजोदड़ो' से. आशुतोष गोवारिकर जैसे डायरेक्टर और रितिक रोशन जैसे को-एक्टर. पूजा पर प्रेशर भले ही ज्यादा होगा, लेकिन एक बार अगर उनका सिक्का चल गया, तो फिर उनका करियर ग्राफ ऊंचा ही ऊंचा जाएगा.