एक दौर था जब पाकिस्तान की ग्लैमर इंडस्ट्री से निकल कर वीना मलिक ने सरहद पार अपना करियर बनाने की सोची. उस दौरान वह तत्कालीन ब्वॉयफ्रेंड को लेकर विवादों में थीं. भारत आई तो विवादों का साया साथ आया. एक के बाद एक उन्होंने कई बार गलत कारणों से सुर्खियां बटोरी.
ताजातरीन मामला ईशनिंदा का है. पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी के मालिक शकील उर रहमान, अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति बशीर और एक टी.वी. प्रेजेंटर को ईशनिंदा के मामले में 26 साल कैद की सजा सुनाई गई है. उन पर 13 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति बशीर के ‘नकली निकाह’ में धार्मिक गीत बजाया गया था. न्यायाधीश शाहबाज खान ने वीना मलिक और बशीर सहित टीवी शो की मेजबान शाइस्ता वाहिदी को भी 26 साल कैद की सजा सुनाई है.
वीना मलिक को कॉन्ट्रोवर्सी चाइल्ड का तमगा यूं ही नहीं मिला. एक नजर उन बवालों पर जो वीना ने बीते सालों में मचाया है-
1. इसी साल मार्च में वीना मलिक ने भारत के खिलाफ ट्वीट किया जिस पर कोहराम मचा. बॉलीवुड में जब उन्हें जगह बनानी थी तो भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े. दाल गली नहीं तो जहर उगलना शुरू कर दिया. वीना मलिक ने ट्विटर पर इंडिया सक्स लिखा . घंटे भर के अंदर उनका यह ट्वीट ट्रेंड करने लगा, विवाद बढ़ा तो मोहतरमा ने कहा कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था.
2. साल 2011 में 'एफएचएम' के दिसंबर अंक के लिए वीना मलिक ने न्यूड फोटोशूट करवाया. उन्होंने अपनी बांह पर आईएसआई का निशान भी बनवाया था. इसके बाद ना सिर्फ उन्हें इस्लाम समुदाय और भारत के लोगों ने कोसा बल्कि उनके पिता ने घर से बेदखल कर दिया.
3. भारत आने से पहले वीना मलिक पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की गर्लफ्रेंड थीं. लेकिन 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान आसिफ मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए. तब वीना ने ना सिर्फ आसिफ से खुद को अलग बताया बल्कि यह तक कह डाला था कि ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए.
4. वीना मलिक बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट थी. इस शो के दौरान प्रतिभागी अश्मित पटेल के साथ उनके रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. शो के दौरान दोनों की कुछ इंटीमेट तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसके बाद हंगामा हुआ.
5. नवंबर 2012 में वीना मलिक का एक एमएमएस लीक हुआ था. इसमें वो उनकी किसी बी ग्रेड की फिल्म के हीरो राजन वर्मा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. यह वीडियो उस दौरान वायरल भी हुआ था और वीना ने इसका खंडन भी नहीं किया. बस इतना कहा कि वीडियो उनकी फिल्म का हिस्सा है.