scorecardresearch
 

Bollywood Debutante Of 2018: इन टॉप 5 सितारों को नहीं कर सकते नजरअंदाज

Most Promising Bollywood Debutante Of 2018 इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरों ने एंट्री की. किसी का डेब्यू हिट रहा तो किसी का फ्लॉप. नए चेहरों की भीड़ में चुनिंदा एक्टर्स ने ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. आइए जानते हैं उन 5 बॉलीवुड Debutante के बारे में, इस साल जिनके डेब्यू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान

Advertisement

Most Promising Bollywood Debutante Of 2018 इस साल Bollywood में कई नए चेहरों ने एंट्री की. इनमें ज्यादातर सितारों के बेटे/बेटियां और रिश्तेदार शामिल हैं. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, ईशान खट्टर और आयुष शर्मा ने इस साल डेब्यू किया. अनन्या पांडे, अहान शेट्टी, करण देओल अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करेंगे.

किसी का डेब्यू हिट रहा तो किसी का फ्लॉप. नए चेहरों की भीड़ में चुनिंदा ने ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. चलिए जानते हैं इस साल के 5 Debutante के बारे में, जिनकी परफॉर्मेंस देख उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ये सितारे पिछले एक साल से चर्चा में हैं.  

#1. जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के बैनर की फिल्म "धड़क" से बॉलीवुड में डेब्यू किया. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से भरपूर प्यार मिला. जाह्नवी और ईशान खट्टर की Refreshing केमिस्ट्री ने फैंस को इंप्रेस किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही.

Advertisement

जाह्नवी की नेचुरल एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. श्रीदेवी के चाहने वालों ने उनकी लाडली बेटी को हाथोंहाथ लिया. जाह्नवी की दूसरी फिल्म तख्त है. इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है.

#2. सारा अली खान

जाह्नवी कपूर को कड़ी टक्कर देने के लिए सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी इस साल बॉलीवुड में एंट्री मारी. सारा ने अभिषेक कपूर की केदारनाथ से डेब्यू किया. इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 28 दिसंबर को सारा की दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज होगी. इसमें वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. सारा की एक्टिंग और कॉन्फिडेंस की सराहना हो रही है. सारा को बॉर्न स्टार कहा जा रहा है.

4 days to go!!! 🦁🦁🦁🤩🤩🤩

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

That feeling when another #kedarnath song is about to drop 🤗👀❤️🤩 #love #laugh #moments #tfw

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

#3. ईशान खट्टर

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने माजिद मजीदी की Beyond the Clouds से डेब्यू किया था. ये फिल्म 2017 नवंबर में रिलीज हुई थी. एक्टर की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया. ईशान के करियर को असली माइलेज 2018 में ही रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से मिली. उन्होंने धड़क में जाह्नवी के अपोजिट काम किया. ईशान की मंझी हुई अदाकारी ने क्रिटिक्स को इंप्रेस किया.

Advertisement

Run boy run🎶

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

Pehli baar..

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

#4. आयुष शर्मा

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने मूवी लवयात्रि से डेब्यू किया. लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में आयुष ने लवर बॉय की भूमिका निभाई. लवयात्रि को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. आयुष की एक्टिंग को ठीक ठाक बताया गया. लेकिन आयुष पर निर्देशक फ्लॉप के बावजूद भरोसा जता रहे हैं. खबर है कि वे संजय दत्त के अपोजिट गैंगस्टर ड्रामा मूवी में नजर आएंगे.

Thank you for your love for #Loveyatri #Repost @skfilmsofficial with @get_repost ・・・ Blessed to have you all become a part of #Loveyatri’s beautiful journey! #LoveTakesOver Book your tickets now. Link in the bio. @beingsalmankhan @aaysharma @warinahussain @abhiraj88 @tseries.official

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

Bringing to you my first film #Loveyatri! Welcome to the season of love! #LoveTakesOver Link in the bio. @beingsalmankhan @skfilmsofficial @warinahussain @abhiraj88 @tseries.official

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

#5. बनिता संधू

एक्ट्रेस बनिता संधू ने वरुण धवन के साथ सुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनकी मंझी हुई अदाकारी को सराहा गया. एड फिल्म्स का चेहरा रहीं बनिता संधू ने पहली फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Advertisement

दूसरी तरफ, 2018 में कई नए चेहरे कमाल नहीं दिखा पाए. इनमें उत्कर्ष शर्मा, वरीना हुसैन, आइशा शर्मा, इशिता चौहान, मिथिला पारकर, अंगिरा धर शामिल हैं. कुल मिलाकर नए सितारों के लिए ये साल मिला जुला  है. 

keeping myself warm this winter

A post shared by Banita Sandhu (@banitasandhu) on

Advertisement
Advertisement