scorecardresearch
 

5 बातें जो बताती हैं रणवीर-दीपिका अब कपल नहीं हैं

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. हम ऐसी 5 बातें बता रहे हैं जिससे पता चलता है कि दोनों अब कपल नहीं हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Advertisement

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं. 'राम-लीला' की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ हालांकि आज तक दोनों ने खुले तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है.

लेकिन उनके फैन्स उनसे जुड़ी सारी बातें हमेशा जानना चाहते हैं. इंडिया टुडे ने हाल में रणवीर सिंह से खास बातचीत की और उनसे बात कर के ऐसा लगा कि रणवीर और दीपिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दीपिका भी पहले ऐसे कमेंट्स दे चुकी हैं जिससे भी यही बात साबित होती है. हम ऐसी 5 बातें आपको बता रहे हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों अब कपल नहीं हैं.

1. दीपिका ने अभी तक रणवीर की फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है और रणवीर ने भी दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xxx: द जेंडर केज' को कहीं भी शेयर नहीं किया है. पहले दोनों हमेशा एक-दूसरे के काम की तारीफ करते थे और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फिल्मों की तारीफ करते रहते थे.

Advertisement

2.रणवीर से जब ये पूछा गया कि क्या वो कमिटेड है ? इस पर उनका कहना था, 'रिश्तों को लेकर मेरा नजरिया अब जरूर बदल गया है.' अब रणवीर के इस जवाब का हम क्या मतलब समझें ?

रणवीर ने दीपिका के लिए कहा कुछ ऐसा, जो आपको जानना ही चाहिए...

3. रणवीर से पूछा गया कि क्या पब्लिक फिगर होने का खामियाजा स्टार्स को भुगतना पड़ता है ? इस पर उनका जवाब था, 'अगर आप मेच्योर हैं और बाहर की चीजों का असर खुद पर नहीं पड़ने देते हैं तो पब्लिक फिगर होने से रिश्ते में कड़वाहट नहीं आती है.'

खुले आम प्यार के इजहार के बावजूद, ब्वॉयफ्रेड रणवीर से चुपके से मिलीं दीपिका

4. दीपिका को पेरिस में प्रपोज करना चाहेंगे ? के सवाल पर रणवीर ने कहा, 'आप ऐसे सवाल नेशनल टेलीविजन पर ना करें.'

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच आई खटास की वजह का हुआ खुलासा

5. इन सब के साथ दोनों के रिश्ते में दरार आने की एक वजह ये भी है कि दीपिका करियर के इस मुकाम पर शादी नहीं करना चाहतीं. कुछ महीनों पहले उनका बयान आया था कि अभी मैं सिंगल हूं और मेरा शादी करने का भी कोई इरादा नहीं है. जबकि इंटरव्यू में रणवीर ने कहा कि, 'मैं 31 साल का हो गया हूं और शादी करने का विचार मेरे दिल में आता है.'

Advertisement
Advertisement