scorecardresearch
 

सोनाक्षी को नहीं याद कि उन्होंने अंतिम बार कैश कब यूज किया था

एक तरफ पूरी जनता 500 और 1000 रुपये के बैन से परेशान हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को याद ही नहीं कि उन्होंने अंतिम बार कब कैश यूज किया था.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

इन दिनों देश में हर तरफ 500 और 1000 रुपये की खबर चल रही है. जनता एटीएम के पास घंटो लाइन लगाकर खड़ी है, कईयों को तो पैसें भी नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को कैश के बारे में चिंता नहीं है.

जब हमने सोनाक्षी से पूछा की वो कैश का कितना इस्तेमाल करती हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे ये नहीं पता की आखिरी बार कब मैंने कैश यूज किया था. मैं हमेशा ही प्लास्टिक मनी (डेबिट और क्रेडिट कार्ड) का यूज करती हूं. मगर मुझे लगता है कि अगर ऐसा कुछ शुरू हुआ है तो अच्छा ही होगा और हम इसमें जरूर कामयाब होंगे.'

वैसे जिस रात नोटों के बारे में निर्णय लिया गया था. सोनाक्षी ने एक फनी ट्वीट किया था कि अमेरिका में वोट गिने जा रहे हैं और भारत में नोट.'

Advertisement

 

वहीं सोनाक्षी ने 'फोर्स 2' में श्रीदेवी के मशहूर गाने पर डांस करने के बारे में कहा, 'मुझे उस गाने पर डांस करने में कोई हिचक नहीं थी क्योंकि जब मैंने सेट पर यह गाना सुना तो मेरे लिए ये काफी नया सांग था. आजकल के नए फ्लेवर के साथ इसे बड़े अच्छे से मिक्स किया गया है. मुझे ये गाना काफी पसंद आया. हमें श्रीदेवी जी के गाने के जैसा गीत नहीं बनाना था और वो हमारी कोशिश भी नहीं थी, हमें फिल्म के लिए बस एक अच्छा और नया गाना मिल गया है.'

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा 'अकीरा' के बाद अब एक बार फिर से एक्शन अवतार में 'फोर्स 2' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement