scorecardresearch
 

फिल्मफेयर अवार्ड में भी चला रणबीर-विद्या का जादू

57वें आइडिया फिल्मफेयर पुरस्कारों में भी रणबीर कपूर और विद्या बालन का जादू चला. एक बार फिर दोनों ही कलाकार अपने दमदार अभिनय की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का खिताब पाने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
विद्या बालन-रणबीर कपूर
विद्या बालन-रणबीर कपूर

57वें आइडिया फिल्मफेयर पुरस्कारों में भी रणबीर कपूर और विद्या बालन का जादू चला. एक बार फिर दोनों ही कलाकार अपने दमदार अभिनय की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का खिताब पाने में कामयाब रहे. फिल्मफेयर अवार्ड में भी रणबीर को फिल्म 'रॉकस्टार' और विद्या को 'द डर्टी पिक्चर' के लिए ये अवार्ड दिए गए.

Advertisement

भव्य रंगारंग कार्यक्रम के बीच रविवार रात को फिल्मफेयर अवार्ड की घोषणा की गई. अवार्ड समारोह में जिंदगी न मिलेगी दोबारा ने बाजी मारी, फिल्म को कुल 7 अवार्ड मिले. वहीं रॉकस्टार के खाते में कुल 5 अवार्ड गए.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड इसकी निर्देशक जोया अख्तर को मिला. उनके अभिनेता-निर्माता भाई फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला है.

मोहित चौहान को 'रॉक स्टार' के गीत 'जो भी मैं..' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक व उषा उथप और रेखा भारद्वाज को फिल्म '7 खून माफ' के गीत 'डार्लिंग..' के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवार्ड मिला.

फिल्मफेयर अवार्ड 2012 के विजेताओं की सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्मः जिंदगी न मिलेगी दोबारा
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः जोया अख्तर (जिंदगी न मिलेगी दोबारा)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः रणबीर कपूर (रॉकस्टार)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः विद्या बालन( द डर्टी पिक्चर)
सर्वश्रेष्ठ डायलॉगः फरहान अख्तार (जिंदगी न मिलेगी दोबारा)
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्लेः अक्षत वर्मा (डेल्ही बेली)
सर्वश्रेष्ठ कहानीः संजय चौहान (आई एम कलाम)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स): रणबीर कपूर(रॉकस्टार)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स): जिंदगी न मिलेगी दोबारा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स): प्रियंका चोपड़ा (7 खून माफ)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेताः फरहान अख्तर (जिंदगी न मिलेगी दोबारा)
सीन ऑफ द ईयर अवार्डः द डर्टी पिक्चर
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेताः विद्युत झामवाल (फोर्स)
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्रीः परिणिति चोपड़ा (लेडीज वर्सेज रिकी बेहल)
सर्वश्रेष्ठ गायकः मोहित चौहान (रॉकस्टार का 'जो भी मैं' गाना)
सर्वश्रेष्ठ गायिकाः उषा उथप और रेखा भारद्वाज (7 खून माफ का डार्लिंग गाना)
सर्वश्रेष्ठ गीतः इरशाद कामिल (रॉकस्टार का नादान परिंदा गाना)
सर्वश्रेष्ठ संगीतः ए आर रहमान (रॉकस्टार)

Advertisement
Advertisement