जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'बंगिस्तान' के एक गाने में 6 अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं.
हाल ही में रिलीज हुए इस गाने के बोल हैं 'इश्क करेंगे', जिसमें जैकलीन अलग-अलग लुक बदले हैं. गाने में जैकलीन सिर्फ अलग लुक्स में ही नहीं बल्कि हर लुक के साथ अलग अलग डांस फॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में जैकलीन के अलावा रितेश देशुमख और पुलकित सम्राट भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
डायरेक्टर करण अंशुमन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'बंगीस्तान' के नए गाने में जैकलीन का अंदाज: