scorecardresearch
 

ऑस्कर में मनोनीत सभी को 61 हजार पाउंड के पुरस्कार

प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार समारोह के आयोजकों ने दरियादिली दिखाते हुये इस वर्ष प्रत्येक प्रतिभागी को 61 हजार पाउंड की भारी भरकम राशि प्रदान की. ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में यह अबतक का सबसे मंहगा उपहार था.

Advertisement
X

प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार समारोह के आयोजकों ने दरियादिली दिखाते हुये इस वर्ष प्रत्येक प्रतिभागी को 61 हजार पाउंड की भारी भरकम राशि प्रदान की. ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में यह अबतक का सबसे मंहगा उपहार था.

Advertisement

डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अकादमी पुरस्कारों के दौरान इस वर्ष के प्रतिभागियों को उपहार टोकरी में 16 व्यक्तियों के लिये तीस हजार पाउंड की कीमत वाला एक अफ्रीकी सफारी, फिटनेस शिविर के लिये टिकट और अन्य उपहार दिये गये. हालांकि समारोह में आये अभिनेताओं ने मुफ्त में दिये जा रहे इन मंहगे पुरस्कारों को लेने में हिचक दिखाई.

हाल के वर्षों में समारोह के पूर्व होटल में बनाये गये ‘गिफ्टिंग सूइट्स’ में अभिनेताओं को बुलाया जाता था. इस दौरान अभिनेता कोई भी उपहार ले लेते थे लेकिन उन्हें इसके साथ एक फोटो खिंचवाना होता था. बाद में इस फोटो का इस्तेमाल उस उत्पाद के प्रचार के लिये किया जाता था.

लेकिन इस वर्ष कुछ बड़े प्रतिभागियों ने सितारों के साथ मिलकर कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि वैश्विक मंदी से परेशान उनके प्रशसंक उन्हें इतने उपहारों के साथ देखें. लेकिन फिर भी इस बार सितारों के उपहार में कमी नहीं आई. एक कंपनी ने ऑस्कर पुरस्कारों को हासिल करने में असफल रहे प्रतिभागियों को 61 हजार पाउंड का पुरस्कार दिया.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दो अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘अवतार’ ‘बेस्ट फिल्म’ कैटेगरी में ‘गोल्डन ग्लोब’ अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी है जबकि ‘हर्ट लॉकर’ बाफ्टा और डायरेक्टर्स गिल्ड जैसे बड़े अवॉर्ड जीत चुकी है. हॉलीवुड की खबरों से वाकिफ कराने वाले प्रमुख अखबार ‘दि हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने भविष्यवाणी की है कि बिजेलो को ‘बेस्ट पिक्चर’ के साथ-साथ ‘बेस्ट डायरेक्टर’ कैटगरी में भी ऑस्कर से नवाजा जाएगा.

{mospagebreak}फिल्म के गैर-कानूनी प्रचार के लिए ‘दि हर्ट लॉकर’ के एक प्रोड्यूसर के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में शिरकत करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ‘दि हट लॉकर’ को एक सर्विसमैन ने भी यह कहकर कानूनी चुनौती दी है कि कथित तौर पर इस फिल्म की प्रेरणा वही हैं. यदि ‘हर्ट लॉकर’ को ऑस्कर से नवाजा जाता है तो महज डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई करने वाली यह फिल्म ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के इतिहास में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी.

यदि बिजेलो को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ श्रेणी में ऑस्कर से नवाजा जाता है तो वह यह सम्मान पाने वाली पहली महिला होंगी. ऑस्कर के इतिहास में ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ की श्रेणी में अब तक महज चार महिलाएं नामांकित हो पायी हैं.

अवतार’ और ‘दि हर्ट लॉकर’ के अलावा क्वेंटिन टैरेंटीनो की सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘इनग्लोरियस बास्टर्ड्स’ भी ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में आगे चल रही है. ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट कास्ट अवॉर्ड’ से नवाजी गयी इस फिल्म को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता सहित ऑस्कर की सात श्रेणियों में नामांकित किया गया है. ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ की श्रेणी में आम तौर पर पांच फिल्मों को नामांकित किया जाता था लेकिन इस दफा इस श्रेणी में 10 फिल्मों को नामांकित किया गया है.

Advertisement

‘अवतार’ और ‘दि हर्ट लॉकर’ के अलावा जिन फिल्मों को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है उनमें, साइ-फाइ थ्रिलर ‘डिस्ट्रिक्ट नाइन’, एनिमेटेड कॉमेडी ‘अप’, द्वितीय विश्व युद्ध की गाथा ‘इनग्लोरियस बास्टर्ड्स’, अमेरिकी फुटबॉल ड्रामा ‘दि ब्लाइंड साइड’, आर्थिक मंदी का दर्द बयान करती ‘अप इन दि एयर’, 1960 के दशक का ड्रामा ‘ए सीरियस मैन’ के अलावा ‘एन एडूकेशन’ और ‘प्रीशसः बेस्ड ऑन दि नॉवेल पुश बाय सफायर’ शामिल हैं.

‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ श्रेणी में कुल पांच निर्देशकों को नामांकित किया गया है जिसमें जेम्स कैमरून के अलावा कभी उनकी पत्नी रह चुकीं बिजेलो भी शामिल हैं. बिजेलो को इस श्रेणी में ऑस्कर मिलने की स्थिति के बारे में कैमरून का कहना है ‘अपनी पूर्व पत्नी से हारना मुझे अच्छा लगेगा.’

Advertisement
Advertisement