राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. इन विजेताओं में अक्षय कुमार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) और राजेश मापूस्कर (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक) शामिल हैं. इसके साथ, प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया.
विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रूपये नकद और एक शाल शामिल है.
President Shri Pranab Mukherjee conferring #DadasahebPhalkeAward to Director Shri K.Vishwanath pic.twitter.com/7aV9gwC3AG
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
अक्षय को उनकी फिल्म रूस्तम में एक देशभक्त नौसैन्य अधिकारी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रूपये नकद प्राप्त हुए. अभिनेता के साथ उनकी पत्नी ट्ंविकल खन्ना और बेटा आरव भाटिया मौजूद थे. सी एम सुरभि को मलयालम फिल्म मिन्नामिनुंगु-द फायरफ्लाई में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रूपये प्राप्त हुए. सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार नीरजा फिल्म को दिया गया. इसकी कलाकार सोनम कपूर का इस फिल्म में भूमिका के लिए विशेष जिक्र किया गया. इस दौरान हरी साड़ी पहनकर आईं सोनम के साथ उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कपूर और उनके कथित पुरूष मित्र एवं कारोबारी आनंद अहूजा मौजूद थे.
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहे. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड 'पिंक' को मिला. बता दें कि इस बार अवॉर्ड्स में बायोपिक पर बनी फिल्मों का जलवा रहा.
गौरतलब है कि नेशनल अवॉर्ड्स से हर साल फिल्मों की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ काम को सम्मानित किया जाता है. इसमें दो श्रेणियों - फीचर और गैर फीचर फिल्म के तहत पुरस्कार दिए जाते हैं. दोनों ही श्रेणियों में इस बार एक-एक नई कैटिगरी जोड़ी गई है.
सोनम कपूर 'नीरजा' के लिए समारोह में अपने कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पहुंची.
बेस्ट एनिमेशन फिल्म का अवॉर्ड हिंदी मूवी महायोद्धा राम को मिला है -
#NationalFilmAwards
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
Best Animation Film goes to Mahayodha Rama (Hindi) in Feature Film Category pic.twitter.com/gfRsqCELkE
सोनम कपूर द्वारा अभिनीत 'नीरजा' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड -
#NationalFilmAwards Best Hindi Film Neerja pic.twitter.com/t0moKbDIgf
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
जायरा वसीम को 'दंगल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला-
अजय देवगन की शिवाय को भी मिला नेशनल अवॉर्ड -
अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड -Best Special Effects Award goes to #Shivaay at #NationalFilmAwards pic.twitter.com/agcxpbcOzJ
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
#NationalFilmAwards: Best Actor for Feature Film pic.twitter.com/YBxhOArwNh
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
President Shri Pranab Mukherjee conferring Actor @akshaykumar #BestActor Award at #NationalFilmAwards pic.twitter.com/JE7hynQQy9
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017
#NationalFilmAwards : Best Actress for Feature Film Surabhi C.M pic.twitter.com/PjLe9N6xEM
— MIB India (@MIB_India) May 3, 2017