scorecardresearch
 

नेशनल अवॉर्ड: व्हीलचेयर पर पहुंचीं सुरेखा सीकरी, इन 4 बच्चों का रहा सेरेमनी में जलवा

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में चाइल्ड आर्ट‍िस्ट की कैटेगरी में चार बच्चों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी में कई पल बेहद खास रहे.

Advertisement
X
हामिद
हामिद

Advertisement

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में जहां बॉलीवुड सितारें सम्मानित किए गए वहीं बाल कलाकारों का जलवा भी छाया रहा. इस सम्मान समारोह में चाइल्ड आर्ट‍िस्ट की कैटेगरी में चार बच्चों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इनमें उर्दू फीचर फिल्म की श्रेणी में हामिद को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया.

इन चार बाल कलाकारों को मिला अवॉर्ड

अवॉर्ड पाने वाले बाल कलाकारों की लिस्ट में मास्टर पीवी रोहित, मास्टर समीप सिंह रनौत, मास्टर तल्हा अरशद और मास्टर श्रीनिवास पोकाले शामिल हैं. इन चारों चाइल्ड आर्ट‍िस्ट्स को उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कृत किया. बता दें बेस्ट चाइल्ड एक्टर की श्रेणी में तल्हा को फिल्म हामिद के लिए, पीवी रोहित को फिल्म वनदल्ला यरडल्ला के लिए, समीप सिंह को हरजीता के लिए और श्रीनिवास पोखले को नाल फिल्म के लिए पुरस्कृ‍त किया गया है.

Advertisement

इन फिल्मों का रहा बोलबाला

अवॉर्ड शो का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया है. कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू  ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इवेंट को एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और सोनाली कुलकर्णी ने होस्ट किया. गौरतलब है कि 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा.

View this post on Instagram

‪Dadi, aapko aur poore Kaushik parivar ko bahot bahot #BadhaaiHo!😊‬ ‪#SurekhaSikri ji receives the #NationalAward for best supporting actress. ‬

A post shared by Junglee Pictures (@jungleepictures) on

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए सम्मानित हुईं सुरेखा सीकरी

74 साल की एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म बधाई हो में दादी के शानदार किरदार को निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं सुरेखा को स्टैंडिंग ओवशन के साथ सम्मान दिया गया. सुरेखा सीकरी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. सुरेखा सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 'बधाई हो' से पहले वो 1988 में फिल्म 'तमस' और 1995 में  'मम्मो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुनी जा चुकी हैं.  फिल्मों के अलावा उन्हें 'सांझा चूल्हा' (1990),  'सात फेरे : सलोनी का सफर' (2006-09) और 'बालिका वधू' (2008-2016) जैसे टीवी सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है. 

Advertisement

बेस्ट सोशल फिल्म के लिए पैडमैन को अवॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मूवी का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. फिल्म को अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे फिल्म में लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement