scorecardresearch
 

सत्यमेव जयते के बाद गोल्ड ने भी निकाली लागत, 100 करोड़ से दूर

अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर फिल्म और जॉन अब्राहम व मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते एक दी दिन रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. शुरू से ही दोनों फिल्मों के बिजनेस में तकरीबन 10 करोड़ रुपये का फर्क रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की गोल्ड, दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. सत्यमेव जयते का भारतीय बाजार में अब तक कुल बिजनेस जहां 71 करोड़ 4 लाख रुपये रहा है वहीं गोल्ड ने अब तक 85 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की है.

अक्षय कुमार और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी फिल्म गोल्ड के बजट की बात करें तो इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट तकरीबन 70 करोड़ रुपये थी और प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस तरह फिल्म का कुल बजट 85 करोड़ रुपये था. सत्यमेव जयते के बजट की बात करें तो फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 40 करोड़ रुपये थी और इसकी प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए.

Advertisement

इस तरह देखा जाए तो दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं. हालांकि दोनों ही फिल्में अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई हैं. जहां तक बिजनेस की बात है तो ऐसा लगता है कि गोल्ड पहले 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी. सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जबकि गोल्ड की कहानी कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. अक्षय कुमार की गोल्ड स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की कहानी बयां करती है.

Advertisement
Advertisement