स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की गोल्ड, दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. सत्यमेव जयते का भारतीय बाजार में अब तक कुल बिजनेस जहां 71 करोड़ 4 लाख रुपये रहा है वहीं गोल्ड ने अब तक 85 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की है.
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
अक्षय कुमार और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी फिल्म गोल्ड के बजट की बात करें तो इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट तकरीबन 70 करोड़ रुपये थी और प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस तरह फिल्म का कुल बजट 85 करोड़ रुपये था. सत्यमेव जयते के बजट की बात करें तो फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 40 करोड़ रुपये थी और इसकी प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए.
Tapan Das is always set for Friday evening 😛 From being a teetotaller in real life to playing a man who enjoys a drink, few too many in reel life 🥂 #5DaysToGold pic.twitter.com/1OH4uKma6C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
इस तरह देखा जाए तो दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं. हालांकि दोनों ही फिल्में अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई हैं. जहां तक बिजनेस की बात है तो ऐसा लगता है कि गोल्ड पहले 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी. सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जबकि गोल्ड की कहानी कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. अक्षय कुमार की गोल्ड स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की कहानी बयां करती है.