बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर पर 70 लाख फॉलोअर हो गए हैं. अभिषेक ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
अभिषेक ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया. हमारा परिवार बढ़कर 70 लाख तक पहुंच गया. बहुत सारा प्यार.
And to you… The coolest crew in the whole wide world… Thank you!! Our family grows to 7million. Big love.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 19, 2015
अभिषेक फिलहाल प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त हैं जिसमें वह जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं. उनकी आने वाली फिल्म उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही 'ऑल इज वेल' होगी जिसमें असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे.
फिल्म 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.
इनपुट: भाषा