दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन गई हैं. बिग बॉस का हर सीजन खास होता है. सीजन 12 भी कई वजहों से हाईलाइट में रहा. शो में कई नई चीजें ऐसी हुईं, जिन्हें पिछले सीजन में नहीं देखा गया. एक नजर डालते हैं उन बातों पर, जो बिग बॉस सीजन 12 में पहली बार हुईं.
#1. कम TRP
सीजन 12 को पिछले सीजन के मुकाबले बेहद कम टीआरपी मिली है. नंबर गेम में बिग बॉस 12 शुरुआत से ही पीछे रहा. शो की टीआरपी के पीछे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट का फीका परफॉर्मेंस और कम involvement रहा. सेलेब्स उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. टास्क भी अच्छे से नहीं हुए.
#2. टास्क रद्द
बिग बॉस सीजन 12 के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह कंटेस्टेंट्स का टास्क अच्छे से परफॉर्म ना करना है. सेलेब्रिटी खेमे में टास्क को लेकर जोश और जज्बे की कमी दिखी. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और श्रीसंत ने टास्क शिद्दत से नहीं किए. श्रीसंत ने टास्क में या तो quit किया है या फिर खेल बिगाड़ा है. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब अनेकों टास्क रद्द हुए हो.
.@BiggBoss khelenge sabse bada daav top 5 finalists ke saath, chunna hoga trophy aur paison ke beech unhe! Kya hoga unka Bigg faisla? Jaanne ke liye dekhiye #BB12GrandFinale aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/NuShaoFu8C
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
Bigg Boss Finale: क्या Sreesanth जीतेंगे विनर ट्रॉफी? 5 वजहें
#3. नो एंटरटेनमेंट
बिग बॉस में इस बार एंटरटेनमेंट फैक्टर की कमी खली. शुरुआत में दीपक ठाकुर का फन एलिमेंट देखने को मिला था. लेकिन बाद में वे गेम ही खेलने लगे. दीपक गेम में इतना डूब गए कि एंटरटेनमेंट एंगल को पूरी तरह से भूल गए.
Grand Finale mein #DeepakThakur aur #SomiKhan jeet lenge apni romantic performance se sabka dil! Tune in tonight at 9 PM for the Bigg Dhamaal. #BB12 #BiggBoss12#BB12GrandFinale@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/wIQVWXJcil
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
#4. एग्रेशन
इस सीजन में सबसे ज्यादा एग्रेशन देखने को मिला. श्रीसंत और सुरभि राणा सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट बनकर उभरे. बाद में दूसरे कंटेस्टेंट ने भी उनके एग्रेशन को अपनाया. रोहित सुचांती, मेघा धाडे और दीपक ठाकुर भी गेम के एक प्वॉइंट पर खूब एग्रेसिव दिखे. हाइवोल्टेज ड्रामे ने दर्शकों को भी इरिटेट किया.
#AdityaNarayan ke saath mil kar machayengi @bharti_lalli #BB12GrandFinale mein dhoom aur saath hi hogi khiladiyon ke saath nok jhok. Tune in tonight at 9 PM for your dose of entertainment. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/XYLuOnakYj
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
ये हैं Bigg Boss के 11 Winners, जानें कितनी थी Prize Money?
#5. नो रोमांस
इस बार शो में कोई रोमांटिक जोड़ी बनकर नहीं उभरी. जसलीन-अनूप जलोटा की जोड़ी फेक रोमांटिक एंगल लेकर शो में आई. वहीं दीपक ने सोमी खान के साथ लव एंगल बनाने की कोशिश की. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.
#BB12GrandFinale mein lagega hungama ka tadka jab @BeingSalmanKhan milenge #RohitShetty aur #KKK9 ke khiladiyon se! Catch all their interesting gupshup tonight at 9 PM on #BB12. #BiggBoss12 pic.twitter.com/Xq35nf9Nwm
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
BB12 Finale Live: सलमान संग भारती का रोमांस, KKK9 का प्रमोशन
#6. भाई-बहन का रिलेशन
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब शो में भाई-बहन की जोड़ी बनी. शो में कोई कपल नहीं बना. दीपिका-श्रीसंत की भाई-बहन की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
BB12 Finale: सेलेब्स के फेवरेट बने Sreesanth, जानें कौन कर रहे सपोर्ट
#BB12GrandFinale mein @bharti_lalli aa rahi hain hasi aur masti ka pitaara lekar! Join the laughter ride tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZqWQs4HxPw
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
#7. मॉल टास्क
सीजन 12 में एक टास्क को सभी ने मिस किया. इस बार मॉल टास्क नहीं हुआ. मॉल टास्क में फाइलिस्ट को दर्शकों से रुबरु करवाया जाता है. जहां वे फैंस से खुद के लिए वोट अपील करते हैं. लोगों को फैमिली वीक और मॉल टास्क का बेसब्री से इंतजार रहता है. मॉल टास्क ना होने की वजह से फैंस निराश जरूर हुए.